CG News- लोन की राशि पर ब्याज देने के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
CG News-अम्बिकापुर। महिला स्व सहायता समूह से 6 लाख 43 हजार रुपये लोन की राशि लेकर किश्त नहीं भरते हुए टालमटोल कर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को लुंड्रा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
CG News-पुलिस के मुताबिक आवेदिका अन्नपूर्णा फाईनेंस प्राइवेट लिमिटेड स्व सहायता समूह की सदस्य आरती एवं अन्य ने जन चौपाल में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई कि स्वतंत्र माइको फाईनेन्स प्रा.लि. स्व सहायता समूह की महिलाओं को संतोष उर्फ राजू सोनी दरिमा थाना दरिमा द्वारा लोन की राशि पर ब्याज देने की बात कहकर कुल 6 लाख 43 हजार रुपये लोन लिया था। आरोपी वर्तमान में लोन लेकर किश्त में पैसा देना बंद कर दिया है और टालमटोल कर रहा है।
जिसकी जांच पर प्रार्थी गवाहों के कथन एवं दस्तावेज के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया अपराध होना पाये जाने पर थाना लुंड्रा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी संतोष उर्फ राजू सोनी दरीमा द्वारा कुल रकम में से 4 लाख 55 हजार 132 रुपये का छलपूर्वक भुगतान नहीं करना पाया गया है।
मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी को पुलिस ने रेड कर पकड़ा। पूछताछ करने पर उक्त रकम प्राप्त कर व्यवसाय एवं खाने पीने में खर्च करना बताया तथा पेपर के जरिये पैसा पटाने पर रोक होने की जानकारी होना बताकर पैसा वापस करने से इंकार करना बताया।
आरोपी के कब्जे से पेपर कतरन जब्त किया गया। आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया