Chhattisgarh

CG News: नव संकल्प शिक्षण संस्थान के 5 छात्र एसएससी जीडी में चयनित

CG News: जशपुर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में जशपुर में नव संकल्प शिक्षण संस्थान संचालित किया जा रहा है।

जहां 5 छात्रों ने CAPF(केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल) में चयनित हो कर सफलता का परचम लहराया है। मुख्यमंत्री ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

संस्थान के प्राचार्य डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल हेतु चयन परीक्षा प्रति वर्ष SSC(स्टाफ सिलेक्शन कमीशन) के द्वारा आयोजित किया जाता है ।

एसएससी जीडी 2024 हेतु लिखित परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की गयी थी.

जिसमें संस्था के कुल 24 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की, अक्टूबर-नवम्बर 2024 को इन छात्रों का 5 किमी दौड़(पुरुष अभ्यर्थी हेतु) और 1600 मी दौड़(महिला अभ्यर्थी हेतु) आयोजित की गयी, भर्ती दौड़ में भी सभी 24 छात्र सफल रहे. दौड़ के पश्चात आयोजित मेडिकल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, ऊंचाई माप में कुल 13 छात्र विभिन्न बिन्दुओं पर क्वालीफाई नहीं कर पाए.

जबकि कुल 11 छात्र मेडिकल फिट हुए, इन 11 छात्रों में से 5 छात्र अंतिम रूप से मेरिट सूचि में स्थान बनाने में सफल रहे. चयनित छात्रों में अविनाश खलखो (BSF-सीमा सुरक्षा बल) पिता श्री ग्रेअगोरी खलखो, ग्राम-चराईडांड, तहसील–दुलदुला, रोशन केरकेट्टा (असम रायफल ) पिता श्री रवि केरकेट्टा, ग्राम सरईटोला, तहसील- पत्थलगांव, अनुग्रह मिंज (ITBP–भारत तिब्बत सीमा पुलिस) पिता श्री ख्रीस्त कुमार मिंज, ग्राम ख़ुटेरा, तहसील कांसाबेल, पॉल राज तिर्की (CISF–केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) पिता रबोत तिर्की, ग्राम खंताडांड तहसील बगीचा और नीलांबर राम (CRPF-केंद्रीय रिजर्व पुलिस) शामील हैं.

चयनित छात्रों ने नवसंकल्प के एसएससी जीडी बैच में 4 महीने का आवसीय व्यवस्था में रहते हुए तैयारी की थी।

युवती को जहर खाने को किया मजबूर...फिर भाग गया ऊंटी...घर लौटने पर घेराबन्दी के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा

छात्रों की सफलता के लिए कलेक्टर रोहित व्यास और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक कुमार ने सभी बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता, नव संकल्प एवं NES महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ विजय रक्षित और नव संकल्प के विषय विशेषज्ञ विनीत तिवारी, विवेक पाठक, मनीष गुप्ता, शैलेश कोसले, खुशबू द्विवेदी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है ।

बता दें की नव संकल्प में वर्तमान में आगामी छ०ग पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती और एसएससी जीडी 2025 हेतु बैच संचालित है जिसमें 100 से अधिक छात्र अध्ययनरत हैं, जिन्हें भविष्य में बेहतर रिजल्ट हेतु लगातार साप्ताहिक टेस्ट, शारीरिक प्रशिक्षण, क्विज प्रतियोगिता, स्मार्ट क्लास के माध्यम से तैयारी कराई जा रही है|

CGWALL NEWS

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
close