
CG Nagariya Nikay Chunav: प्रधान पाठक व दो शिक्षक सस्पेंड
CG Nagariya Nikay Chunav।जांजगीर। चुनाव कार्य मे लापरवाही बरतने वाले व्याख्याता, प्रधान पाठक और शिक्षक को निलंबित किया गया है।
CG Nagariya Nikay चुनाव।चुनावतीनों की चुनाव में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी। तीनों मतदान के लिए मतदान सामग्री लेने नहीं पहुंचे। जिसके चलते कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
CG Nagariya Nikay Chunav।नगरी निकाय आम निर्वाचन 2025 हेतु अमित सिंह चंदेल व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मिस्दा जिला जांजगीर चांपा की ड्यूटी मतदान दल ( रिजर्व) पीठासीन अधिकारी के रूप में लगाई गई थी।
इसी तरह टुमन लाल साहू शिक्षक स्व. चंद्र किरण शर्मा कन्या पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण की ड्यूटी मतदान दल ( रिजर्व),मतदान अधिकारी क्रमांक–1 व् आनंद राम गोंड,प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा ( अमोदा) का ड्यूटी मतदान दल क्रमांक 10 में मतदान अधिकारी क्रमांक–1 में लगाई गई थी।
निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए 10 फरवरी 2025 को प्रातः सात बजे शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेंड्रीभांठा जांजगीर में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया था।CG Nagariya Nikay Chunav
पर तीनों के द्वारा सामग्री प्राप्त करने हेतु बिना कोई सूचना के निर्धारित समय के बाद भी साढ़े 10 तक अनुपस्थित पाए गए, जिससे मतदान दल प्रभावित हुआ है। तीनों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में व्याख्याता अमित सिंह चंदेल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मिस्दा का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ निर्धारित किया गया है। टुमन लाल साहू शिक्षक स्व. चंद्र किरण शर्मा कन्या पूर्व माध्यमिक शाला शिवरीनारायण का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नवागढ़ नियत किया गया।
इसी तरह आनंद राम गोंड,प्रधान पाठक शासकीय प्राथमिक शाला नवापारा ( अमोदा) का निलंबन अवधि में मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नवागढ़ नियत किया गया