
CG Nagariya Nikay Chunav: नगर पंचायत पटना में हुआ करीब 85 प्रतिशत मतदान
कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के तमाम आलाधिकारी मतदान केंद्रों पर रखे थे नजर
CG Nagariya Nikay Chunav।कोरिया। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत नगर पंचायत पटना में 15 केन्द्रों में मतदान निर्धारित समय सुबह 8 बजे से ही शुरू हो गया था। मतदाता घर से निकलकर मतदान करने पहुंच रहे थे और सेल्फी भी ले रहे थे।
CG Nagariya Nikay Chunav।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्दन त्रिपाठी सुबह से ही नगर पंचायत पटना के स्ट्राँग रूम, आदर्श मतदान केंद्र सहित विभिन्न मतदान केंद्र पहुंचकर जायजा भी लिए।
वहीं पर्यवेक्षक यामिनी पांडेय गुप्ता भी मतदान केन्द्र पहुंचकर व्यवस्था का जायजा ली और मतदान अधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे।
इसके अलावा जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.डी.मंडावी, रिटर्निंग अधिकारी श्री उमेश पटेल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीएम बैकुंठपुर दीपिका नेताम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक जायसवाल सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहकर प्रत्येक मतदान केंद्रों पर निगरानी रखे हुए थे।
आज नगर पंचायत पटना में सुबह 10 बजे तक 364 पुरुष एवं 210 महिला मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया था यानी 13 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो बढ़कर दोपहर 12 बजे तक 51 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की गति दोपहर 2 बजे को देखने को मिली इस समय तक 3104 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया यानी 72 प्रतिशत मतदान हो गया। आखिरी समय शाम 5 बजे तक कुल पुरुष मतदाता 2099 और 2199 महिला मतदाताओं में से 1794 पुरूष मतदाताओं, 1858 मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिए।। यानी नगर पंचायत पटना में पुरूष मतदान की प्रतिशत 85.47 प्रतिशत रहा जंबकि महिला मतदान का प्रतिशत 84.49 प्रतिशत रही इस तरह नगर पंचायत पटना में 84.97 प्रतिशत मतदान हुआ।