ChhattisgarhBusinessJob/VacancyLifestyleReligion
गैंगस्टर के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर…कलेक्टर आदेश पर लाखों का निर्माण ध्वस्त..प्रशासन की जमीन माफियों को चेतावनी
एसडीएम ने कहा..सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई
बिलासपुर— कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर प्रशासन ने पुलिस के साथ कुख्यात अपराधी रंजन गर्ग के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। सरकारी जमीन कब्जा कर रंजन गर्ग के फार्म हाउस को तहस नहस कर दिया है। जिला प्रशासन और पुलिस कार्रवाई से सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले जमीन माफियों का होश फाक्ता हो गये हैं। कार्रवाई कर कलेक्टर ने साफ संदेश दिया है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। जानकारी देते चलें कि गैंगस्टर रंजन गर्ग इस समय जेल में बन्द है।
जिला प्रशासन ने महमंद के ढेका स्थित अरपा नदी किनारे एक एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जा कर बनाये गए फार्म हाउस को बुलडोज कर दिया है। बताते चलें कि सरकारी जमीन पर बनाया गया फार्म कुख्यात अपराधी रंजन गर्ग का है। बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर से शिकायत अवैध कब्जे की शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने राजस्व और पुलिस अफसरों को कार्रवाई का आदेश दिया।
कलेक्टर ने बताया कि शिकायत के बाद जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि रंजन गर्ग आदतन अपराधी है। शहर से लगे मस्तूरी नेशनल हाईवे के ग्राम पंचायत ढेका स्थित अरपा नदी किनारे करीब एक एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर फार्म हाउस बनाया है। दरअसल महमंद ढेका स्थित जिस जमीन पर रंजन गर्ग ने फार्म हाउस बनाया है। वह जमीन खसरा नंबर 257 का अंश भाग है। कुल जमीन लगभग 1 एकड़ से अधिक है।
शिकायत के बाद मामले में एसडीएम और तहसीलदार को जांच का आदेश दिया गया। शिकायत सही पाए जाने पर विधिवत कार्यवाही का निर्देश दिया गया। मामले में एसडीएम पीयूष तिवारी ने बताया कि कलेक्टर आदेश पर प्रशासनिक अमले और पुलिस के साथ बेदखली की कार्रवाई की गयी है।बनाये गए फार्म हाउस पर बुलजोजर चलाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया। पीयूष तिवारी ने जानकारी दिया कि कार्रवाई के बाद कलेक्टर ने जमीन माफियों को संदेश दिया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके पहले अवैध कब्जा करने वालो को निर्देश है कि किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई का सामना करने से पहले सरकारी जमीन से अवैध कब्जा को छोड़ें।