Chhattisgarh

Breaking : अब भी चल रही हैं दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सांसें, बेटी ईशा देओल ने किया कन्फर्म,फैंस के लिए राहत की खबर

dharmendra 6 2025 11 01 09 21 21 1

मुंबई। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। इसी बीच बेटी ईशा देओल ने उनके निधन की खबरों को निराधार बताया है। उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा है कि पापा बिल्कुल स्टेबल हैं और रिकवर कर रहे हैं। एक्टर के 20 साल से करीबी रहे शख्स ने भी बताया कि धर्मेंद्र की सासें चल रही हैं।

ईशा ने पिता धर्मेद्र का हेल्थ अपडेट देते हुए कहा कि उनकी सेहत फिलहाल स्थिर है और वो रिकवर कर रहे हैं। ईशा ने झूठी खबरों को फैलाने वाले मीडिया चैनल्स को भी फटकार लगाई। उन्होंने पोस्ट में लिखा- लगता है मीडिया को कुछ ज्यादा ही जल्दी है झूठी खबरें फैलाने की। मैं हमारे परिवार की प्राइवेसी बरकरार रखने के लिए अपील करती हूं।

Back to top button
cgwall