Chhattisgarh

Breaking : दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद रायपुर में भी अलर्ट, बढ़ाई गई पेट्रोलिंग, सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही नजर

10 11 2025 abvpfdhkb 30

रायपुर।दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए बम धमाके के बाद राजधानी रायपुर में भी पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। रायपुर एसएसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशन, बाजारों और मॉल्स में अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। साथ ही संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को नियमित पेट्रोलिंग, नाकाबंदी और रात में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए हैं। शहर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या डायल 112 पर दें।

Back to top button
cgwall