Bharat
कोलकाता बिलासपुर विमान में बम…प्रशासन और पुलिस में खलबली…घंटों जांच के बाद अफवाह साबित हुई खबर..विमान दिल्ली रवाना
कोलकाता बिलासपुर विमान में बम की खबर..अथारिटी में हलचल
बिलासपुर— बिलासपुर चकरभाटा एअर अथारिटी को खबर मिली कि कोलकत्ता से बिलासपुर आ रही विमान में बम रखा है। खबर मिलते ही पूरा प्रशासन हिल गया। आनन फानन में सुरक्षा टीम बिलासा दाई केवट एअरपोर्ट पहुंच गयी। तत्काल कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान भी चकरभाठा स्थित एअरपोर्ट पहुंच गये। घंटों जांच पड़ताल के बाद जानकारी मिली कि विमान में रखने की खबर महज अफवाह है।
बिलासपुर स्थित बिलासा दाई केवट एअरपोर्ट अथारिटी को जानकारी मिली कि कोलकाला बिलासपुर आने वाली विमान क्रमांक 9|763 में बम रखा है। सूचना मिलते ही एअरपोर्ट अथारिटी की तरफ से मामले की जानकारी जिला कलेक्टर और पुलिस को दी गयी । जानकारी मिलते ही सुरक्षा टीम के साथ कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस कप्तान रजनेश सिंह आनन फानन में एअरपोर्ट पहुंच गये।
खबर के बाद तत्काल बम थ्रेट असेस्मेंट कमिटी यानी BTAC कमिटी का गठन किया गया। एअरपोर्ट एसओपी ने बताया कि चकरभाठा एअरपोर्ट पर लैंडिंग होने के बाद कोलकाता बिलासपुर विमान को तत्काल आईशोलेशन बे में खड़ा किया गया। सावधानी के साथ विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतार कर टर्मिनल भवन में लाया गया।
कड़ी सुरक्षा के बीच बीडीडीएएस टीम ने विमान में बम खोजबीन अभियान चलाया। कई बार चेकिंग के बाद बीडीडीएएस की टीम ने विमान को सुरक्षित होना बताया। टीम ने एअरपोर्ट अथारिटी को बताया कि विमान में किसी प्रकार का बम नहीं है। खबर के बाद जिला प्रशासन,पुलिस प्रशासन और एअरपोर्ट अथारिटी के सांस में सांस आयी।
जांच पड़ताल के बाद विमान को बे में लाया गया । इस दौरान घंटो समय लगा। बिलासपुर से प्रयागराज होकर जाने वाली कोलकाला बिलासपुर विमान को सीधे दिल्ली के लिए रवाना किया गया। एअरपोर्ट अथारिटी ने बताया कि प्रयागराज में सूर्यास्त के बाद विमान लैडिंग का होना संभव नहीं है। इसलिए कोलकाता बिलासपुर विमान को सीधे दिल्ली उड़ान की अनुमति दी गयी है।