Chhattisgarh

Bihar Election 2025 : बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी, अब तक 14.55 फीसदी मतदान, कुछ बूथों में देरी से शुरू हुई मतदान

gnm9nejg bihar election

पटना। बिहार के 20 जिलों की 122 सीटों में मंगलवार को दूसरे चरण का मतदान जारी है। कुछ बूथों पर EVM खराब होने के कारण मतदान में देरी हुई। सुबह नौ बजे तक 14.55 फीसदी मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोटिंग किशनगंज में हुई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से सुबह नौ बजे तक मतदान प्रतिशत जारी हो चुका है। कुल 14.55 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, पश्चिम चंपारण में 15.04%, पूर्वी चंपारण में 14.11%, शिवहर में 13.94%, सीतामढ़ी में 13.49%, मधुबनी में 13.25%, सुपौल में 14.85%, अररिया में 15.34%, किशनगंज में 15.81%, पूर्णिया में 15.54%, कटिहार में 13.77%, भागलपुर में 13.43%, बांका में 15.14%, कैमूर (भभुआ) में 15.08%, रोहतास में 14.16%, अरवल में 14.95%, जहानाबाद में 13.81%, औरंगाबाद में 15.43%, गया में 15.97%, नवादा में 13.46% तथा जमुई में 15.77% मतदान हुआ है।पप्पू यादव बोले- कई बूथों पर गड़बड़ी हो रही है

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने मतदान करने के बाद यह आरोप लगाया कि पूर्णिया के कई बूथों पर गड़बड़ी हो रही है। वोट चोरी के लिए EVM में गड़बड़ी हो रहीं है। यह गलत है।

बांका में मतदान जारी है। सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं। लगभग 15 लाख मतदाता आज अपने मतों का प्रयोग करेंगे।

जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 46 पर एनडीए प्रत्याशी ऋतुराज कुमार के पिता एवं पूर्व सांसद अरुण कुमार ने अपना मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व सांसद अरुण कुमार अपने पैतृक गांव मनियावा पहुंचे और पहले माता कमला जी का पूजा अर्चना किया इसके बाद पूर्व सांसद अरुण कुमार ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर बुथसंख्या 46 पर मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन के मुद्दे पर हमने मतदान किया है। शांति सद्भाव कायम रखना के लिए सुशासन की सरकार ने जो काम किया है, इस मुद्दे पर मैंने वोट किया है।

Back to top button
cgwall