आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल…दिनकर को भेजा गया नया रायपुर–नवनीत को बिलासपुर की जिम्मेदारी…नीतिन संभालेंगे सक्ती
उड़नदस्ता प्रभार में भी किया गया परिवर्तन
बिलासपुर—वाणिज्यिक मंत्राललय आबकारी ने बड़ा उलटफेर करते हुए 34 अधिकारियों को इधर से उधर किया है। दो लोगों की प्रतिनियुक्ति को भी समाप्त कर आदेश जारी किया। मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार बिलासपुर आबकारी उपायुक्त दिनकर वासनिक को नया रायपुर स्थित अटल नगर आयुक्त कार्यालय से अटैच किया गया है। जबकि बिलासपुर उड़नदस्ता की जिम्मेदारी का जिम्मा अब रविशंकर साय संभालेंगे।
आदेश के अनुसार रायपुर को अब अंबिकापुर उपायुक्त की जिम्मेदारी दी गयी है। मंजूश्री कसेर को उप महाप्रबंधक कार्यालय भेजा गया है। अरविन्द कुमार पाटले को अटल नगर स्थित कार्यालय में जगह मिली है। बिलासपुर में पदस्थ नितिन शुक्ला को सक्ती आबकारी अधिकारी का प्रभार दिया गया है। साथ ही सक्ती जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे को कबीरधाम का जिम्मा दिया गया है। शासन ने स्पष्ट आदेश दिया है कि आदेश का समय सीमा के अन्दर पालन किया जाए।
जानकारी देते चलें कि ट्रांसफर आदेश का लम्बे समय से कयास लगाया जा रहा था। लोगों को जानकारी दी थी कि विभाग में भारी उलटफेर होना निश्चित है। देखें ट्रांसफर सूची…