ChhattisgarhBilaspur News

बदल गए 10 थानों के थानेदार..कप्तान रजनेश ने जारी किया आदेश..अजाक थानेदार को मिली नई जिम्मेदारी..बदल गए मस्तूरी चकरभाठा के प्रभारी

थानेदारों को कप्तान ने किया इधर से उधर

बिलासपुर— पुलिस कप्तान ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाए रखने के मद्देनजर दस थाना और चौकी प्रभारियों को इधर से उधर किया है। आदेश के अनुसार कुछ को नया थाना तो कुछ प्रभारियों को रक्षित केन्द्र भेजा गया है। अजाक थानेदार को नई जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही चौकी प्रभारियों के चेहरों को भी पुलिस कप्तान ने बदल दिया है। 

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

      बेहतर पुलिसिंह के मद्देनजर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने दस चौकी और थाना प्रभारियों का चेहरा बदल दिया है। जारी आदेश के अनुसार अजाक थाना प्रभारी युगल किशोर नाग को यातायात थाना भेजा गया है। रक्षित केन्द्र से अवनीश पासवावन को अजाक थाना प्रभारी बनाया गया है। चकरभाठा थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत को सकरी का प्रभार दिया गया है।

इसी तरह सकरी थाना प्रभारी दामोदर मिश्रा को सकरी थाना प्रभारी से हटाकर रक्षित केन्द्र की जिम्मेदारी दी गयी है। पचपेढ़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे को हटाकर चकरभाठा थाना की जिम्मेदारी दी गयी है। भावेश शेन्डे को अब मल्हार चौकी से हटाकर बेलगहना पुलिस चौकी की जिम्मेदारी दी गयी है। बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी ओंकारधर दीवान अब मल्हार चौकी के प्रभारी होंगे।

श्रवण टण्डन को तारबाहर थाना से हटाकर पचपेढ़ी थाना प्रभारी बनाया गया है। रक्षित केन्द्र से हेतुराम वर्मा को सिरगिट्टी भेजा गया है। रक्षित केन्द्र से दीपक तिवारी को यातायात थाना मेैं स्थान दिया है। पुलिस कप्तान ने अपने आदेश में स्पष्ट किया है कि आदेश मिलने के तत्काल बाद सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को संभालने के तुरंत बाद सूचित करें।

CG NEWS:वंदे मातरम् मित्र मंडल के 3 वर्ष पूर्ण, व्याख्यान में मुख्य वक्ता होंगे विष्णु शंकर जैन
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close