Budget 2024 में सोना-चांदी पर बड़ा ऐलान
Budget 2024, Gold price in India/बजट में गोल्ड पर 6 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी कम होने की खबर के बाद से मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भूचाल आ गया है. गोल्ड के दाम 3,700 रुपए से ज्यादा सस्ते हो गए हैं. देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि गोल्ड और सिल्वर की इंपोर्ट ड्यूटी में 6 फीसदी की कटौती का ऐलान किया गया है.
Budget 2024, Gold price in India/ वहीं दूसरी ओर प्लेटिनम में 6.5 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी का ऐलान हुआ है. इस ऐलान के बाद से एमसीएक्स पर चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर बजट में क्या ऐलान हुआ है और इस ऐलान का असर देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर किस तरह का देखने को मिल रहा है.
Budget 2024, Gold price in India/देश में गोल्ड और सिल्वर के टैक्स में कटौती की गई है. इस कटौती के तहत देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोना और चांदी के इंपोर्ट ड्यूटी पर से 6 फीसदी की कटौती कर दी है. इससे पहले गोल्ड 15 फीसदी का टैक्स लगाया जा रहा था. जानकारों की मानें तो वित्त वर्ष 2023 में, भारत का सोने का आयात अनुमानित 2.8 लाख करोड़ रुपए था और 15 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी के साथ इंडस्ट्री ने 42,000 करोड़ रुपए होने का अनुमानित भुगतान किया था. इस फैसले के बाद देश में गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट देखने को मिलेगी. साथ आम लोगों को काफी राहत भी मिलेगी.
एमसीएक्स पर गोल्ड में बड़ी गिरावट/Budget 2024
इस फैसले के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर गोल्ड के दाम में 3518 रुपए की गिरावट देखने को मिल रही है और दाम 69,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ चुके हैं. जबकि कारोबारी सत्र के दौरान गोल्ड की कीमत में 3,700 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जिसके बाद दाम कीमतें कारोबारी सत्र के दौरान 69,020 रुपए प्रति दस ग्राम तक नीचे चली गई. एक दिन पहले गोल्ड की कीमतें 72,718 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों के अनुसार चांदी एक बजकर 10 मिनट पर 3,800 रुपए की गिरावट के साथ 85,403 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.
Budget 2024, Gold price in India/जबकि कारोबारी सत्र के दौरान चांदी की कीमत में 4,928 रुपए की गिरावट के साथ 84,275 रुपए पर भी पहुंच गई थी. वैसे चांदी के दाम में एक दिन पहले भी गिरावट देखने को मिली थी. जिसके बाद दाम 89,203 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई थी. जानकारों की मानें तो गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है.