Rajasthan News
भजनलाल सरकार ने अब दो योजनाओं के नाम बदल दिए
बीकानेर। राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद से गहलोत राज की योजनाओं के नाम बदल का सिलसिला जारी है। भजनलाल सरकार ने अब फिर महिला अधिकारिता विभाग की दो योजनाओं के नाम बदल दिए हैं। इससे पहले स्कूली छात्राओं को दी जाने वाली साइकिल का काला रंग बदल कर भगवा किया गया था।
Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे
विभाग की इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना का नाम बदल कर अब ‘मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना’ कर दिया गया।
इसी तरह विभाग की ओर से संचालित इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना शिक्षा सेतु का नाम भी बदल दिया गया है। इसे अब ‘कालीबाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना’ के नाम से जाना जाएगा।
इन दोनों योजनाओं के समय-समय पर पूर्व में जारी परिपत्र, दिशा निर्देश तथा मार्गदर्शिका में योजना के नाम के अतिरिक्त सभी प्रावधान पूर्व की भांति यथावत लागू रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के संबंध में भी समीक्षा की जा रही है। इसका फैसला अभी तक नहीं हो पाया है।
हालांकि इसके लिए बनाई गई समीक्षा समिति की एक बैठक हो चुकी है।कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में 50 जिले बनाए थे। प्रदेश में सरकार बदलने के बाद नई बनी भाजपा सरकार ने नए बनाए गए जिलों की समीक्षा कर 9 जिलों को खारिज कर दिया। ऐसे में अब राज्य में 41 जिले रह गए हैं।