India News

ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी…नो फ्लाइंग जोन पर उड़ते ड्रोन को पुलिस ने किया जब्त…मामले में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

प्रतिबंधन के बावजूद आरोपियों ने मैदान पर उड़ाया ड्रोन

बिलासपुर—सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पुलिस ग्राउन्ड मैदान में आज राष्ट्रीय कवि सम्मेनल का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया समेत मंत्री और आलाधिकारी शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल निर्धारण होने के बाद पुलिस ने क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। बावजूद इसके निर्देश के खिलाफ बिना अनुमति ड्रोन ऑपरेट करने पर दो संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पुलिस मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में प्रदेश के मुखिया समेत मंत्री और आळाधिकारी भी काव्य का आनन्द लेंगे। आयोजन के मद्देनजर मैदान या आस पास क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। बावजूद इसके मैदान के उपर ड्रोन उड़ाते पाया गया है।
 पुलिस ने कार्रवाई कर ड्रोन को जब्त कर लिया है। मामले में ताहा भारमल निवासी तेलीपारा और अदनान सैफी निवासी फजलबाड़ा गांधी चौक पर कार्रवआई की गयी है।
मुख्यमंत्री सुरक्षा ड्यूटी से थानेदार नदारद..पुलिस कप्तान ने थमाया आदेश..अनुशाससनहीनता पर तत्काल प्रभाव से थाना प्रभारी को किया निलंबित
Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close