India News

ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी…नो फ्लाइंग जोन पर उड़ते ड्रोन को पुलिस ने किया जब्त…मामले में दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

प्रतिबंधन के बावजूद आरोपियों ने मैदान पर उड़ाया ड्रोन

बिलासपुर—सिविल लाइन क्षेत्र स्थित पुलिस ग्राउन्ड मैदान में आज राष्ट्रीय कवि सम्मेनल का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया समेत मंत्री और आलाधिकारी शिरकत कर रहे हैं। कार्यक्रम स्थल निर्धारण होने के बाद पुलिस ने क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया है। बावजूद इसके निर्देश के खिलाफ बिना अनुमति ड्रोन ऑपरेट करने पर दो संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है।
अतिरिक्त पुलिस कप्तान ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित पुलिस मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में प्रदेश के मुखिया समेत मंत्री और आळाधिकारी भी काव्य का आनन्द लेंगे। आयोजन के मद्देनजर मैदान या आस पास क्षेत्र को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। बावजूद इसके मैदान के उपर ड्रोन उड़ाते पाया गया है।
 पुलिस ने कार्रवाई कर ड्रोन को जब्त कर लिया है। मामले में ताहा भारमल निवासी तेलीपारा और अदनान सैफी निवासी फजलबाड़ा गांधी चौक पर कार्रवआई की गयी है।
जब सायरा बानो से शादी करना चाहते थे संजय दत्त...

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close