Australia vs India, 2nd ODI- एडिलेड ओवल में भारतीय टीम की लचर फील्डिंग, राहुल, सिराज और अक्षर पटेल ने छोड़े कैच, ऑस्ट्रेलिया को मिला जीत का ‘जीवनदान’

Australia vs India, 2nd ODI/एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों ने तो निराश किया ही, लेकिन इसके बाद फील्डिंग के मोर्चे पर इस टीम ने खराब प्रदर्शन की हदें ही तोड़ दीं।

टीम के तीन सीनियर खिलाड़ी, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल, ने बेहद ही लचर फील्डिंग कर ऑस्ट्रेलिया को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया और टीम इंडिया को भयानक नुकसान करा दिया। आइए आपको बताते हैं कि केएल राहुल, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने क्या गंभीर गलतियां कीं, जिसका खामियाजा टीम इंडिया को हार के रूप में भुगतना पड़ा।

अक्षर पटेल ने छोड़ा अहम कैच:

Australia vs India, 2nd ODI/अक्षर पटेल ने ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को जीवनदान देकर टीम इंडिया के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी। 16वें ओवर में नीतीश रेड्डी की गेंद पर अक्षर पटेल ने पॉइंट एरिया में मैथ्यू शॉर्ट का एक आसान कैच छोड़ दिया।

उस समय यह खिलाड़ी सिर्फ 24 रनों पर खेल रहा था। अगर यह कैच लपक लिया जाता, तो मैच का रुख भारत के पक्ष में मुड़ सकता था, क्योंकि शॉर्ट ने बाद में महत्वपूर्ण पारी खेली।

केएल राहुल और सिराज ने भी दिया जीवनदान:

मैथ्यू शॉर्ट को केवल अक्षर पटेल ने ही नहीं, बल्कि केएल राहुल और मोहम्मद सिराज ने भी जीवनदान दिया। 29वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने भी शॉर्ट को एक और जीवनदान दे दिया। वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर यह बेहद आसान कैच था, लेकिन पॉइंट पर खड़े सिराज ने बचकानी गलती करते हुए टीम इंडिया को एक बड़ा नुकसान पहुंचा दिया। इन दो कैचों के अलावा, मैथ्यू शॉर्ट को एक समय रन आउट करने का भी सुनहरा मौका था।

मैट रेनशॉ जब अपना पहला रन ले रहे थे, तो उनके और शॉर्ट के बीच रन को लेकर गलतफहमी हुई थी और शॉर्ट क्रीज से काफी दूर थे। लेकिन दुर्भाग्य से, केएल राहुल स्ट्राइकर एंड पर गेंद कलेक्ट करने ही नहीं पहुंचे, जिसका नतीजा यह हुआ कि शॉर्ट को एक और जीवनदान मिल गया।

कुल मिलाकर, टीम इंडिया ने इस मैच में कुल तीन कैच और एक रन आउट का मौका गंवाया, जिसका सीधा परिणाम यह रहा कि ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 2 विकेट से जीत लिया। अगर भारतीय टीम की फील्डिंग अच्छी हुई होती और ये मौके भुना लिए जाते, तो निश्चित रूप से इस मैच का नतीजा टीम इंडिया के पक्ष में जा सकता था और सीरीज का रोमांच बरकरार रहता।

CG ki BaatAdvertisement Carousel