Business

Budget 2025- बजट में करीब 100 अमृत भारत, 200 वंदे भारत और 50 नमो भारत ट्रेनों की मंजूरी

Budget 2025-रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट की सराहना करते हुए इसमें रेलवे के लिए किए गए प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बजट में करीब 100 अमृत भारत, 200 वंदे भारत और 50 नमो भारत ट्रेनों की मंजूरी दी गई है।

Join Our WhatsApp News Group यहाँ क्लिक करे 

Budget 2025-अश्विनी वैष्णव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिए एक ऐतिहासिक प्रावधान किया गया है। रेलवे के लिए इस बजट में 2.52 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। इस आवंटन से रेलवे के विकास को एक नया पंख मिलेगा और देशभर में रेलवे नेटवर्क का विस्तार और आधुनिकीकरण तेजी से होगा।

Budget 2025-उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में रेलवे का विस्तार हुआ है और अब इस बजट से नए प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है। बजट में करीब 100 अमृत भारत ट्रेनों, 200 वंदे भारत ट्रेनों और 50 नमो भारत ट्रेनों की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा, एक हजार फ्लाईओवर और अंडरपास भी बनाए जाएंगे, जो यात्रियों की सुविधाओं को और बेहतर बनाएंगे। रेलवे सुरक्षा के क्षेत्र में इस बजट में 1.16 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जो कि रेलवे की सुरक्षा को और मजबूत करेगा। इसके साथ ही, नई पटरियों का निर्माण, डबलिंग, ट्रिपलिंग, नए स्टेशन और नई ट्रेन सेवाएं इस बजट का हिस्सा हैं, जो रेलवे के नेटवर्क को और मजबूत बनाएंगे।

Budget 2025-उन्होंने आगे कहा कि बुलेट ट्रेन के निर्माण में भी तेजी से प्रगति हो रही है। इस बजट में 340 किलोमीटर से अधिक बुलेट ट्रेन लाइन का काम शुरू हो चुका है। इस परियोजना में समुद्र के नीचे सुरंग बनाने जैसी नई और अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जो भारत में पहली बार हो रहा है। इसके अलावा, नदियों के ऊपर बने पुलों और नए स्टेशन निर्माण में भी तेजी से काम हो रहा है।

Budget 2025-वैष्णव ने कहा कि यह बजट मध्यम वर्ग के लोगों के हित में है, देश के लाखों परिवारों को इससे वित्तीय राहत मिलेगी। 12 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा, जो मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है।

EPFO Member- वित्त वर्ष 24 में ईपीएफओ सदस्यों की संख्या 7.6 प्रतिशत बढ़कर 7.37 करोड़

उन्होंने इसे “मध्यम वर्ग के लिए बड़ा तोहफा” करार देते हुए कहा कि इस फैसले से परिवारों में बचत होगी और उनके लिए बेहतर सुविधाएं प्राप्त करने का मार्ग खुल जाएगा। इस बजट में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास की कहानी में निवेश के महत्व को बनाए रखते हुए कई अहम प्रावधान किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने बहुत अच्छा संतुलन बनाए रखा है। जहां एक ओर उन्होंने 11 लाख 20 हजार करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय रखा है, वहीं दूसरी ओर मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए टैक्स छूट भी दी है, जिससे विकास और लोगों की भलाई का सही संतुलन बना है। इस बजट में किसानों के लिए कई राहत प्रावधान किए गए हैं। युवाओं के लिए नए रोजगार अवसर पैदा करने की दिशा में भी कदम उठाए गए हैं, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और रोजगार बाजार को नई दिशा मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि इस बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए भी कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं। भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों का उत्पादन बढ़ा है, जिसमें मोबाइल, लैपटॉप, सर्वर, मेडिकल डिवाइस और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। इस बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण से संबंधित कई सुधारों का प्रस्ताव किया गया है, जैसे वेयरहाउसिंग और कस्टम संबंधी प्रावधानों में सुधार। इससे भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को और बढ़ावा मिलेगा। सेमीकंडक्टर मिशन और एआई मिशन के लिए भी बजट में किए गए प्रावधानों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों मिशनों में देश के लिए बहुत बड़ी संभावनाएं हैं। भारत के सेमीकंडक्टर प्रोग्राम की दुनिया भर में सराहना हो रही है और एआई मिशन के तहत एक सामान्य कंप्यूटिंग फैसिलिटी का निर्माण किया गया है, जो सभी स्टार्टअप, छात्रों, शिक्षकों और शोधकर्ताओं के लिए सहायक होगी।

विवादित प्राचार्या की आत्मानन्द स्कूल से छुट्टी...जांच टीम की रिपोर्ट पर कलेक्टर का आदेश..शिक्षिका को भेज दिया सेंदरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
CG News | Chhattisgarh News Latest Hindi| Breaking News| India News
close