ChhattisgarhIndia News

Bastar Dussehra में शामिल होंगे Amit shah, मुरिया दरबार में करेंगे आदिवासियों से संवाद

जगदलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री amit shah आगामी 4 अक्टूबर को chhattisgarh प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे bastar के विश्व प्रसिद्ध dussehra महोत्सव में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक बीजेपी नेताओं ने शाह के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

मिली जानकारी अनुसार दिल्ली में बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में गृहमंत्री से मुलाकात कर उन्हें मुरिया दरबार में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।

प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई बस्तर सांसद और दशहरा समिति अध्यक्ष महेश कश्यप ने की। इस दौरान मांझी-चालकी और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

समिति ने गृहमंत्री को मां दंतेश्वरी की पवित्र तस्वीर भेंट की। निमंत्रण स्वीकार करते हुए अमित शाह ने दशहरे की परंपराओं की सराहना की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बस्तर अब नक्सलवाद की गिरफ्त से निकलकर शांति और विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि वे 75 दिनों तक चलने वाले इस अद्वितीय महोत्सव में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।

इस वर्ष मुरिया दरबार का आयोजन 4 अक्टूबर को जगदलपुर के सिरहासार भवन में होगा। यहां आदिवासी समुदाय अपनी समस्याएं और सुझाव सीधे प्रशासन के सामने रखते हैं।

गृहमंत्री अमित शाह इस दौरान आदिवासी प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे और मिशन 2026 के तहत नक्सल उन्मूलन की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

इसके साथ ही बस्तर दशहरे के स्वदेशी मेले को राष्ट्रीय मंच मिलेगा, जहां स्थानीय हस्तशिल्प और सांस्कृतिक धरोहर प्रदर्शित की जाएगी। समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी औपचारिक निमंत्रण भेजा है।

Back to top button
CG ki Baat