
‘अमित शाह जी! डरूँगा नहीं’, पूर्व सीएम Bhupesh Baghel का बड़ा दावा- छत्तीसगढ़ में मेरी गिरफ्तारी के लिए कराया जा रहा है ‘सर्वे’
रायपुर-छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बेहद गंभीर और सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।
बघेल (Bhupesh Baghel) ने दावा किया है कि केंद्रीय गृह मंत्री उनकी गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ में बकायदा एक सर्वे करवा रहे हैं, जिसके लिए 70 टीमों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने सीधे अमित शाह को संबोधित किया और कहा कि वह किसी भी तरह के हथकंडे से डरने वाले नहीं हैं। बघेल के इस बयान ने राज्य की राजनीति में एक नया उबाल ला दिया है और सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है।
भूपेश बघेल ने अपने पोस्ट में विस्तार से बताते हुए लिखा कि गृह मंत्री द्वारा नियुक्त सर्वे एजेंसियां छत्तीसगढ़ में जगह-जगह जाकर लोगों से यह सवाल पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ्तार किया जाना चाहिए?
उन्होंने दावा किया कि शुक्रवार को भिलाई में उनके साथियों ने इस सर्वे टीम के कुछ सदस्यों को पकड़ा, जिसके बाद इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। बघेल (Bhupesh Baghel) ने गृह मंत्री की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बेहद अजीब बात है कि कोई गृह मंत्री विधि सम्मत कार्रवाई करने के बजाय किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए जनमत सर्वेक्षण करवा रहा है। उन्होंने इसे उन्हें बदनाम करने की कोशिशों का एक नया चरण करार दिया है।कांग्रेसी नेताओं ने आज भिलाई के सेक्टर 4 में गाजियाबाद की सर्वे टीम को पकड़ा है और थाने लेकर पहुंचे हैं। कांग्रेस जिलाध्यक्ष, महापौर समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता भिलाई के भट्ठी थाने के सामने धरना देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं। वहीं इस मामले को लेकर भूपेश बघेल ने पोस्ट कर कहा है कि अमित शाह जी! डरुंगा नहीं। चाहे जो हथकंडा अपनाइए। छत्तीसगढ़ की जनता मेरे और कांग्रेस के साथ खड़ी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर लगे पुराने आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि पहले उन्हें महादेव सट्टा ऐप मामले में अनर्गल आरोपों के जरिए घेरने की कोशिश की गई, लेकिन अब जब चर्चाएं प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अधिकारियों तक पहुंचने लगी हैं, तो उन्हें कथित शराब घोटाले में घसीटने की साजिश रची जा रही है। बघेल ने कड़े लहजे में कहा कि सरकार चाहे जो भी हथकंडा अपना ले, छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस और उनके साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने खुद को कांग्रेस का एक निडर सिपाही बताते हुए कहा कि जिस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कभी गोरों (अंग्रेजों) की परवाह नहीं की, वे वर्तमान सत्ता से कतई नहीं डरेंगे।
अपने संदेश के अंत में भूपेश बघेल ने एक कड़ा नारा देते हुए लिखा, “न डरे हैं, न डरेंगे; लड़े हैं और लड़ेंगे।” उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वह कानूनी और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर इस लड़ाई को जारी रखेंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से छत्तीसगढ़ में विभिन्न केंद्रीय जांच एजेंसियां सक्रिय हैं और पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कई फैसलों की जांच चल रही है।
अमित शाह जी! डरूँगा नहीं.
तमाम तरह के हथकंडे अपनाकर मुझे बदनाम करने की कोशिशों के बाद अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सर्वे करवा रहे हैं.
सर्वे एजेंसी की 70 टीमें छत्तीसगढ़ में जगह जगह जाकर लोगों से पूछ रही हैं कि क्या भूपेश बघेल को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए?
आज भिलाई में एक… pic.twitter.com/WQyo39gg4S
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 20, 2025






