Chhattisgarh
बवाल के बीच गुरूमंडल को अंतिम विदाई…परिजनों ने किया अंतिम संस्कार…पुलिस से हाथापायी करने वाली महिलाओं पर अपराध दर्ज
थाना पर हमला के आरोपियों पर जुर्म दर्ज
बलरामपुर—(पृथ्वी लाल केशरी)–स्वास्थ्य कर्मचारी गुरु चंद मंडल के पुलिस थाना में संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने पुलिस समझाइस पर अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार संतोषी नगर में किया गया। अंतिम संस्कार में एसडीएम सहित राजस्व अमला और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पुलिस को चप्पे चप्पे पर तैनात देखा गया।
गुरूचन्द मंडल के अंतिम संस्कार के दौरान शहर में पुलिस की चाक चौबन्द व्यवस्था देखने को मिली। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुबह से ही चौक चौराहों में प्रशासन ने पुलिस बल तैनात कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाकर रखने को कहा।
समझाईश के बाद संस्कार
जानकारी हो कि शहर में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों समेत पुलिस के आला अधिकारी पीड़ित परिवार से मिले। सभी ने परिजनों को लगातार समझाइश देकर अंतिम संस्कार करने को कहा। समझाइए के बाद परिजन और ग्रामीण शव लेकर घर पहुंचे। इसके बाद क़डी सुरक्षा के बीच गुरुचंद मंडल का अंतिम संस्कार किया गया।
बवालियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस जानकारी के अनुसार पूरे घटनाक्रम में पुलिस थाना पर हमला करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। उत्पात मचाने वालों पर बीएनएस की धारा 132,221,121 (I), 296,115(2),126(1),351 (3),324(4),190, 191(I),191 (2),195 (1) कायम हुआ है। इसके अलावा लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3 का भी अपराध पंजीबद्ध हुआ है। शासन ने जिले की कानून व्यवस्था को संभालने के लिए जशपुर एएसपी निमिषा पांडेय को बलरामपुर भेजा।
पुलिस से हाथापायी,,अपराध दर्ज
शव यात्रा के दौारन गुरुचंद मंडल के गृहग्राम में भीड़ में सामिल महिलाओं ने पुलिस के साथ जमकर हाथापाई की। पथराव कर पुलिस कर्मियों को घायल भी कर दि.या। मामले में भी पुलिस के द्वारा एफआईआर दर्ज किया है।