Akanksha Toppo CG: कृषि मंत्री रामविचार नेताम पर टिप्पणी का मामला,सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो के खिलाफ भाजपा का हल्ला बोल, FIR की मांग
विवाद की शुरुआत तब हुई जब आकांक्षा टोप्पो द्वारा साझा की गई एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें कथित तौर पर कृषि मंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इस टिप्पणी को भाजपा नेताओं ने क्षेत्र के कद्दावर नेता की छवि धूमिल करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया है।

Akanksha Toppo CG:बलरामपुर-रामानुजगंज/छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर आकांक्षा टोप्पो की एक विवादित टिप्पणी ने बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा कर दिया है।

आकांक्षा टोप्पो पर प्रदेश के कृषि मंत्री और रामानुजगंज विधानसभा के विधायक रामविचार नेताम के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। शनिवार और रविवार को जिले के विभिन्न थानों में भाजपा नेताओं ने एकजुट होकर आरोपी इनफ्लुएंसर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई और प्राथमिकी दर्ज करने की पुरजोर मांग की है।
Akanksha Toppo CG:विवाद की शुरुआत तब हुई जब आकांक्षा टोप्पो द्वारा साझा की गई एक टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें कथित तौर पर कृषि मंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। इस टिप्पणी को भाजपा नेताओं ने क्षेत्र के कद्दावर नेता की छवि धूमिल करने का एक सुनियोजित षड्यंत्र करार दिया है।
शनिवार देर शाम विजयनगर चौकी में भाजयुमो के वरिष्ठ नेता पवन कश्यप और जनपद सदस्य लड्डू कश्यप के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। इसी क्रम में रामचंदपुर थाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला पंचायत सभापति मुंशी सिंह और जनपद अध्यक्ष मुद्रिका सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गई।
Akanksha Toppo CG:रविवार को विरोध का यह सिलसिला रामानुजगंज थाने तक जा पहुंचा, जहां भाजयुमो नेता अश्वनी गुप्ता के मार्गदर्शन में पार्षद सुमित गुप्ता, सिद्धांत यादव और आकाश तिवारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने पुलिस को शिकायत सौंपी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि रामविचार नेताम क्षेत्र के ‘विकास पुरुष’ हैं और उनके सम्मान के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाजयुमो नेता अश्वनी गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया की स्वतंत्रता के नाम पर किसी जन प्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंचाना बेहद निंदनीय कृत्य है। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र ही एफआईआर दर्ज कर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी आंदोलनात्मक कदम उठाने के लिए बाध्य होगी।
भाजपा नेताओं का मानना है कि इस प्रकार की टिप्पणियां न केवल व्यक्तिगत गरिमा का हनन करती हैं, बल्कि लोकतांत्रिक मर्यादाओं के भी विरुद्ध हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि आरोपी ने जानबूझकर क्षेत्र के लोकप्रिय नेता की छवि खराब करने की कोशिश की है। फिलहाल पुलिस प्रशासन ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।














