संसद के शीत सत्र में हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का दिल्ली प्रवास..9 दिसंबर को समिति का प्रतिनिधि मंडल दिल्ली रवाना होगा
केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के अलावा नागरिक उद्यान मंत्री और रक्षा मंत्री से मिलने का लक्ष्य

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल संसद के शीत सत्र के दौरान बिलासपुर में हवाई सुविधा विस्तार और महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग को लेकर दिल्ली के प्रवास पर रहेगा।

9 दिसंबर को समिति का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना होगा और तीन दिन दिल्ली में रहकर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा अन्य छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ मिलकर बिलासपुर की हवाई सुविधा विस्तार के मामले में मुहिम चलाएगा।
गौर तलब है कि बिलासपुर के नागरिक समिति के साथ मिलकर कई वर्षों से एक सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट और देश के चारों दिशाओं में महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग कर रहे।
परंतु जन आंदोलन के लगातार चलने के बाद भी अपेक्षित परिणाम नहीं मिले हैं। बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कितना महत्व रखता है यह रेलवे जोन के आंदोलन ने सभी को बता दिया था।
परंतु अब शायद यह लगता है कि फिर से छत्तीसगढ़ में रायपुर के सामने बिलासपुर की पहचान को फिर से स्थापित करने का समयआ गया है।
समिति ने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिन दिल्ली में रहकर इस संबंध में सभी आवश्यक प्रयास करेगा और बिलासपुर के हितों की मुहिमचलाएगा। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सहयोगी संगठनों और नागरिकों से यह अपील की है कि अगर वे चाहे तो दिल्ली में समिति के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम जो 10 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच होगी में अपनी सहभागिता दे सकते हैं और इसमें शामिल हो सकते हैं।
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का महा धरना आज भी जारी रहा और आगमन के कम से रवि बनर्जी, अशोक भंडारी, मनोज तिवारी, शिरीष कश्यप ,रणजीत सिंह खनूजा ,विजय केसरवानी, देवेंद्र सिंह, मोहन जायसवाल ,चंद्र प्रकाश जायसवाल, भय्यू सिंह गौतम, अमर बजाज ,नारद श्रीवास, राशिद बक्श, अखिल अली आदि शामिल हुए।














