बच्चों की मौत के बाद सरकार ने 19 दवाइयों पर लगाई रोक, खांसी सिरप को लेकर एडवाइजरी जारी

Jaipur ।राजस्थान में खांसी की सिरप पीने से बच्चों के बीमार होने और कुछ की मौत होने की घटनाओं के बाद सरकार ने बड़ा और कड़ा फैसला लिया है।

राजस्थान सरकार ने जयपुर की दवा बनाने वाली कंपनी कायसन फार्मा (Kaysun Pharma) की सभी 19 प्रकार की दवाइयों के उत्पादन और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

इस कार्रवाई के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी भी जारी की है। सरकार  ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि डेक्सट्रोमेथोरपन (Dextromethorphan) युक्त खांसी की सिरप अब 2 साल या उससे छोटे बच्चों को किसी भी स्थिति में नहीं दी जानी चाहिए।

  स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने निर्देश दिया है कि ऐसी दवाएं जो बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए हानिकारक हो सकती हैं, उन पर अब इस संबंध में आवश्यक जानकारी भी अंकित करवाई जाए। ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया ने भी इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की है।

‘मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना’ की दवाएं भी शामिल

कायसन फार्मा खांसी की सिरप के अलावा 18 अन्य दवाइयों का भी उत्पादन करती है, जिन पर रोक लगाई गई है।इनमें फॉलिक एसिड ऑरल सिरप, एजिस्पर-500, मैकलिनॉस, लैक्टिक एसिड बेसिलस टैबलेट, ग्लोअप-एसएफ समेत अन्य शामिल हैं।

 इनमें से ज्यादातर दवाइयां राज्य की महत्वपूर्ण ‘मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना’ के तहत सप्लाई की जाती हैं।बच्चों की मौत और तबीयत बिगड़ने की घटनाओं के बाद राज्य के कई परिवार दहशत में हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि शुरुआती जांच में कफ सिरप में ऐसी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है और डेक्सट्रोमेथोरपन नाम की खांसी की दवा बच्चों को नहीं लिखी गई थी।

बहरहाल, सरकार ने एहतियाती कदम उठाते हुए क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) से संबंधित दवाइयों को लेकर भी निर्णय लिया है।

CG ki Baat