Bilaspur NewsMadhya Pradesh NewsRajasthan News

बर्खास्त आरक्षकों के ठिकानों पर ACB का धावा…बिलासपुर समेत छह अन्य ठिकानों पर रेड कार्रवाई..रेलवे सिस्टम में हड़कम्प

चार बर्खास्त आरक्षकों के घर पहुंची एसीबी की टीम

बिलासपुर— एन्टी करप्शन ब्यूरो टीम ने बिलासपुर समेत कवर्धा,कोरबा और सरगुजा में एक साथ छह ठिकानों पर धावा बोला है। जानकारी के अनुसार छापामार कार्रवाई के दौरान एसबीबी टीम को करोड़ों रूपयों की चल अचल सम्पत्ति का प्रमाण मिला है। सबसे बड़ी बात की बिलासपुर में टीम ने रेलवे से बर्खास्त चारो कांस्टेबल के ठिकानों में दबिश देकर भ्रष्टाचार का पुख्ता जखीरा बरामद किया है। बताते चलें कि रेलवे पुलिस के चारो आरक्षकों को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। आरक्षकों का नाम मन्नू प्रजापति,सौरभ नागवंशी,संतोष राठौर और लक्ष्मण साय है। आरोपियों पर गांजा तस्करी समेत हथियारों की आपूर्ति समेत वित्तीय अनियमितता का आरोप है।
बर्खास्त आरक्षकों के ठिकानों पर धावा
एसीबी की टीम ने सरगुजा समेत कवर्धा, कोरबा और बिलासपुर जिले में रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने बिलासपुर स्थित मोपका,सिरगिट्टी में गांजा तस्करी के बर्खास्त आरोपी आरक्षकों के ठिकाने पर धावा बोला है। यद्यपि आरक्षकों को सेवा से मुक्त कर दिया है। आरोपी जेल में है..बावजूद इसके एसीबी टीम की नजर आरोपियों के ठिकानों पर लगातार नजर थी। इसी क्रम मे टीम ने आरोपियों के ठिकानों पर धावा बोलकर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के ठिकाने से भ्रष्टाचार का जखीरा बरामद हुआ है। बताते चलें कि बर्खास्त रेलवे पुलिस आरक्षकों को गांजा अफीम समेत हथियारों की तस्करी के आरोप शासन ने बर्खास्त कर दिया है।
रेल प्रशासन में हड़कम्प
जानकारी मिल रही है कि आरक्षकों के ठिकाने से एसीबी टीम को आय से अधिक संपत्ति का पुख्ता प्रमाण मिला है। चल अचल सम्पत्ति के समस्त दस्तावेज बरामद कर लिये है। बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। खबर लिखे जाने तक आरोपियों के ठिकाने पर एसीबी टीम जांच पड़ताल की कार्रवाई चल रही है। बहरहाल आरक्षकों के ठिकानों पर एसीबी टीम की कार्रवाई का असर रेलवे प्रशासन में दिखाई दे रहा है। आलाधिकारियों को कर्मचारियों में कार्रवाई को लेकर जमकर हड़कम्प है।
ISRO Recruitment 2024- इसरो ने मेडिकल ऑफिसर, टेक्निकल असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली

Bhaskar Mishra

पत्रकारिता के क्षेत्र में लगभग 16 साल का अनुभव।विभिन्न माध्यमों से पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने का अवसर मिला।यह प्रयोग अब भी जारी है।वर्तमान में CGWALL में संपादकीय कार्य कर रहा… More »
Back to top button
close