India News

गर्मी से पूर्व पेयजल व्यवस्था दुरूस्त करें,गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश 

बिलासपुर- निगम कमिश्नर प्रकाश कुमार सर्वे ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सभी जोन कमिश्नर और जल विभाग के अधिकारियों को ग्रीष्म ॠतु के पूर्व पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए ताकि संभावित पेयजल की समस्या को दूर किया जा सकें।

इसके अलावा सप्लाई किए जा रहे पानी की लैब टेस्टिंग लगातार करने के निर्देश दिए है, किसी भी सूरत में जल की गुणवत्ता में कमी ना आए। पाइपलाइन की लगातार माॅनिटरिंग के भी निर्देश दिए है लीकेज मिलने या अन्य समस्या आने पर उसे तत्काल ठीक कराएं।

नगर निगम कमिश्नर  प्रकाश कुमार सर्वे ने विकास भवन के दष्टी सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक लेकर निगम के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की।

बैठक में निगम कमिश्नर श्री सर्वे ने कहा कि ग्रीष्म ॠतु के पूर्व पेयजल संबधी सभी आवश्यक तैयारियां कर लें,जिन क्षेत्रों में बोर के ज़रिए जल आपूर्ति की जाती है,वहां सभी मोटर पंप का भौतिक सत्यापन कर लें और आवश्यकता अनुसार मरम्मत या रिप्लेस कराएं।

पानी टैंकर की भी आवश्यकतानुसार मरम्मत कराएं। बैठक में निगम कमिश्नर ने टीएल प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। इसके अलावा अधोसरचंना मद और 15 वें वित्त आयोग के तहत कार्यों की भी समीक्षा की गई।

बैठक में निगम कमिश्नर श्री सर्वे ने गणतंत्र दिवस के तैयारियों की भी जानकारी ली,इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक तैयारियां समय पूर्व कर लें।

वंदे मातरम गीत के 150 वीं वर्षगांठ पर आयोजित द्वितीय चरण के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भी निगम कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देशित किया।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall