Chhattisgarh

CG news: पंचायत सचिव निलंबित, यह है मामला

Cg news।अंतर्राज्जीय चेक पोस्ट अमलीपाली विकास खण्ड बरमकेला में गिरजानंद पटेल ग्रापं सचिव की डयूटी लगाया गया था ।

21 दिसंबर 25 को समय रात्रि 11 बजे तहसीलदार , नायब तहसीलदार बरमकेला एवं मंडी उपनिरीक्षक बरमकेला के द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान गिरजानंद पटेल ग्रापं सचिव अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित पाये गये, 22 दिसंबर 25 को तहसीलदार बरमकेला के द्वारा गिरजानंद पटेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, जिसका जवाब उनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया।

गिरजानंद पटेल ग्रापं सचिव के उक्त कृत्य के कारण इसकार्यालय के पत्र क्रमांक/पंचा/स्था/2026/75/ 08 जनवरी 26 द्वारा पटेल को कारण बताएं सूचना पत्र जारी किया जा कर 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये थे।

गिरजानंद पटेल ग्रापं सचिव ग्रापं खोरिगांव जपं बरमकेला ने आवेदन पत्र दिनांक 12 जनवरी 26 द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का उत्तर इस कार्यालय में प्रस्तुत किया है, जो समाधान कारक नही पाया गया है। इस प्रकार गिरजा नंद पटेल द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का निर्वहन उचित ढंग से नहीं किया गया है।

श्री पटेल का उक्त कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति घोर उदासीनता, लापरवाही, स्वेच्छाचारिता एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना की श्रेणी में आता है, जो छग पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के विपरीत है।

अत: गिरजानंद पटेल ग्रापं सचिव ग्राम पंचा. खोरिगांव के उक्त कृत्य के कारण उन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

निलंबन अवधि में गिरजानंद पटेल का मुख्यालय कार्या. जपं. बरमकेला निर्धारित किया जाता है तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall