Chhattisgarh

Cg news: नशे के सौदागरों पर पुलिस की कार्यवाही,12 लाख की नशीली दवाओं के साथ पुराना अपराधी मोहम्मद सिराज गिरफ्तार

Cg news: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने ‘नशामुक्त बस्तर’ अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार पर एक बार फिर निर्णायक चोट की है। बोधघाट थाना पुलिस ने एक रणनीतिक घेराबंदी करते हुए नशीली दवाओं के एक शातिर और पुराने खिलाड़ी मोहम्मद सिराज को दबोच लिया है।

पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल का जखीरा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय खुदरा बाजार में कीमत 12 लाख 86 हजार रुपये से भी अधिक आंकी गई है।

बस्तर पुलिस को मुखबिर के जरिए पुख्ता सूचना मिली थी कि शहर के मिशन ग्राउंड स्कूल के पीछे एक व्यक्ति नशीली दवाओं की बड़ी खेप खपाने की फिराक में घूम रहा है।

इस संवेदनशील सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बोधघाट पुलिस की एक विशेष टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दबिश दी। पुलिस को देखते ही संदिग्ध अवस्था में घूम रहे युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे मुस्तैदी से हिरासत में ले लिया।

तलाशी लेने पर आरोपी मोहम्मद सिराज के पास से प्रतिबंधित नशीली दवाओं का बड़ा जखीरा मिला। पुलिस ने मौके से 240 नग ट्रामोडोल स्पास्मो प्रॉक्सीवोन (Tramadol Spasmo-Proxyvon) नशीली कैप्सूल जब्त की हैं। गौरतलब है कि इन दवाओं का उपयोग नशे के लिए अवैध रूप से किया जा रहा था, जो युवाओं के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा हैं।

पुलिस की पूछताछ और आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोपी मोहम्मद सिराज कोई नौसिखिया नहीं, बल्कि नशे के धंधे का पुराना अपराधी है।

आरोपी को पहले भी वर्ष 2023 में एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत जेल भेजा गया था। जेल से बाहर आने के बाद उसने अपने व्यवहार में सुधार करने के बजाय फिर से तस्करी और युवाओं की जिंदगी बर्बाद करने का रास्ता चुन लिया।

बोधघाट पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

बस्तर पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि ‘नशामुक्त बस्तर’ अभियान के तहत जिले में किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं या पदार्थों की बिक्री करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस अब इस तस्करी के नेटवर्क के मुख्य स्रोतों और अन्य कड़ियों की तलाश में जुटी है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall