Chhattisgarh

Cg news: मामूली विवाद में नाबालिगों ने साथी पर किया चाकू से हमला, 4 आरोपी हिरासत में

Cg news: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में मेले की खुशियां उस वक्त मातम और दहशत में बदल गईं, जब कुछ नाबालिगों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

अंबागढ़ चौकी क्षेत्र के प्रसिद्ध अरजकुंड मेले में घूमने आए एक नाबालिग पर चार अन्य नाबालिगों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस कातिलाना हमले में पीड़ित बुरी तरह घायल हो गया है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर स्थित एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल सभी चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, घटना गुरुवार शाम की है जब हिद्दड़ गांव निवासी नाबालिग गोवर्धन कोर्राम मेले का आनंद लेकर घर वापस लौट रहा था। तभी चार नाबालिगों के एक समूह ने उसे घेर लिया।

पुलिस को दिए बयान में घायल नाबालिग ने बताया कि हमलावरों के समूह में एक छोटा बच्चा भी शामिल था। उस बच्चे से किसी बात को लेकर हुए इशारे और पूछताछ के बाद अचानक विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते चारों हमलावरों ने गोवर्धन के साथ मारपीट शुरू कर दी और अपने पास रखे चाकू से उसकी पीठ पर वार कर दिए।

चाकूबाजी की इस घटना में गोवर्धन की पीठ पर तीन से चार गहरे घाव आए हैं। जान बचाने के लिए घायल गोवर्धन पास के ही एक घर में जा घुसा, जहाँ मौजूद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे हमलावरों से बचाया और तुरंत अस्पताल पहुँचाया।

अंबागढ़ चौकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गोवर्धन की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज और फिर वहां से तत्काल रायपुर एम्स रेफर किया गया।

डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर चोटों के बावजूद समय पर इलाज मिलने से अब उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। मेले में हुई इस अचानक चाकूबाजी से वहां मौजूद श्रद्धालुओं और व्यापारियों के बीच हड़कंप मच गया था, जिसे देखते हुए इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।

अंबागढ़ चौकी थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आपसी रंजिश और तत्काल उपजे विवाद के कारण यह पूरी घटना हुई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हमले में शामिल चारों नाबालिगों को पकड़ लिया है और उन्हें किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि मेले जैसे सार्वजनिक स्थान पर नाबालिगों के पास हथियार कहाँ से आए और क्या इस घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall