Chhattisgarh

Chhattisgarh Journalist Attack-अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने गए पत्रकार पर रॉड से हमला, क्रेशर संचालकों ने लगाया ब्लैकमेलिंग का आरोप

Chhattisgarh Journalist Attack/छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक पत्रकार और क्रेशर कारोबारियों के बीच हुई झड़प का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट अनुसार अवैध खनन की रिपोर्टिंग करने गए एक स्थानीय पत्रकार पर तीन क्रेशर संचालकों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें पत्रकार के चेहरे और माथे पर गंभीर चोटें आई हैं।

घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग बीच सड़क पर एक कार को रोककर लोहे की रॉड से उसके शीशे तोड़ते नजर आ रहे हैं।

इस मामले में नया मोड़ तब आया जब क्रेशर कारोबारी ने भी पत्रकार पर ब्लैकमेलिंग और गाड़ी से कुचलने की कोशिश का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। फिलहाल, गौरेला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर अलग-अलग प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक़ पेंड्रा निवासी पत्रकार सुशांत गौतम ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वे 8 जनवरी 2026 को अपने साथी रितेश गुप्ता के साथ अमरकंटक और मैकल पर्वत क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन और क्रेशर संचालन की कवरेज करने गए थे।

शाम को लौटते समय धनौली गांव के पास जय प्रकाश शिवसदानी उर्फ जेठू, सुधीर बाली और लल्लन तिवारी ने अपनी गाड़ियों से उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए कार से बाहर निकलने पर मजबूर किया। जब पत्रकार बाहर नहीं निकले, तो लल्लन तिवारी ने लोहे की रॉड से कार के ड्राइवर साइड का शीशा तोड़ दिया, जिससे सुशांत के चेहरे और माथे पर चोटें आईं। जान बचाने के लिए सुशांत ने कार खेत की ओर दौड़ाई और किसी तरह थाने पहुंचे, जबकि उनके साथी रितेश को आरोपियों ने पकड़कर रॉड से पीटा। रितेश बाद में ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित थाने पहुंच सके।

दूसरी ओर, इस पूरी घटना को लेकर क्रेशर व्यवसायी जय प्रकाश शिवदासानी ने पत्रकार पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि सुशांत गौतम और रितेश गुप्ता पत्रकारिता की आड़ में उनसे लंबे समय से पैसों की मांग कर रहे थे।Chhattisgarh Journalist Attack

शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने 25 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर एक लाख रुपये की मांग की थी और दबाव बनाकर 10 हजार रुपये ले भी लिए थे। जय प्रकाश का आरोप है कि 8 जनवरी की शाम जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो पत्रकार ने उन्हें कार से कुचलकर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान व्यवसायी को सिर, पसली और पीठ में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें सेनेटोरियम अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

घटना के वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन लोग रास्ते में एक कार को घेरे हुए हैं और इसी बीच एक व्यक्ति रॉड से कार के शीशे पर जोरदार हमला करता है।

पुलिस के मुताबिक, हमलावरों का क्रेशर प्लांट मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में संचालित है। पत्रकार का कहना है कि यह हमला उनकी रिपोर्टिंग को दबाने के उद्देश्य से किया गया है, वहीं व्यवसायी इसे ब्लैकमेलिंग के खिलाफ बचाव की क्रिया बता रहे हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के मेडिकल रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है.

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall