Chhattisgarh

CG Paddy Purchase- सोनादुला धान खरीदी केन्द्र के प्रभारी के बर्खास्तगी की प्रक्रिया शुरू..धान खरीदी में अनियमितता का मामला

CG Paddy Purchase-रायपुर/धान खरीदी व्यवस्था की पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता बनाए रखने की दिशा में शासन द्वारा लगातार कड़ी कार्रवाई की गई है। धान खरीदी में अनियमितताओं के आरोप के चलते सक्ती जिले के धान उपार्जन केंद्र सोनादुला के खरीदी प्रभारी श्री हेमंत चंद्रा के विरुद्ध बर्खास्तगी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। शिकायतों की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

सहायक आयुक्त सहकारिता, जिला सक्ती से प्राप्त जानकारी के अनुसार सेवा सहकारी समिति मर्यादित पोता के अंतर्गत संचालित उपार्जन केंद्र सोनादुला में धान खरीदी के दौरान शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं प्रक्रियाओं की अनदेखी, गड़बड़ी तथा गंभीर लापरवाही के प्रकरण सामने आए हैं। मामले की जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।

कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने कहा है कि धान खरीदी जैसे अत्यंत संवेदनशील एवं जनहित से जुड़े कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, अनियमितता अथवा शासन के निर्देशों के उल्लंघन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

CG Paddy Purchase/राज्य शासन की मंशा के अनुरूप दोषियों के विरुद्ध सख्त एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall