India News

CG Board Exam: बोर्ड परीक्षा परिणामों में सुधार के लिए प्रशासन का एक्शन मोड, औचक निरीक्षण में गायब मिले शिक्षक पर गिरी गाज

CG Board Exam।राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आगामी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

शनिवार को जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न स्कूलों का सघन दौरा कर शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस ‘सरप्राइज विजिट’ के दौरान मोहारा स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में बड़ी लापरवाही सामने आई, जहाँ एक शिक्षक समेत तीन कर्मचारी बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

अधिकारियों ने तत्काल संज्ञान लेते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।जिला प्रशासन की टीम ने डोंगरगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बिल्हारी, मोहारा, बेलगांव, सेजेस डोंगरगढ़, हाई स्कूल रूआतला और हाई स्कूल माड़ीतराई का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण का मुख्य केंद्र बिंदु उन स्कूलों की समीक्षा करना था, जिनका पिछले वर्षों का परीक्षा परिणाम औसत से कम रहा है। अधिकारियों ने संस्था प्राचार्यों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे शिक्षकों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि इस वर्ष परिणामों में गुणात्मक सुधार हो सके।

कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान और ‘प्लान्ड’ शिक्षण

अवलोकन के दौरान अधिकारियों ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे न केवल पाठ्यक्रम पूरा करें, बल्कि छात्रों को निरंतर अभ्यास भी कराएं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों का अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं रहा है, उनके लिए विशेष उपचारात्मक कक्षाएं (Remedial Classes) लगाई जाएं।नियमित टेस्ट के माध्यम से बच्चों के सीखने के स्तर का मूल्यांकन किया जाए।

ऑनलाइन कक्षाओं और विभाग द्वारा जारी प्रश्न बैंक (Question Bank) का अधिकतम उपयोग सुनिश्चित हो।अवकाश के दिनों में भी बच्चों को गृहकार्य दिया जाए ताकि पढ़ाई की निरंतरता बनी रहे।

9वीं और 11वीं की पढ़ाई पर भी जोर

प्रशासनिक अधिकारियों ने दूरदर्शी सोच साझा करते हुए कहा कि 10वीं और 12वीं के परिणामों को भविष्य में बेहतर बनाए रखने के लिए अभी से 9वीं और 11वीं की नींव को मजबूत करना होगा। शिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे इन कक्षाओं के छात्रों की गुणवत्ता पर भी समान रूप से ध्यान दें। अधिकारियों ने स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षा के अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि की भी समीक्षा की।

अनुपस्थित कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

निरीक्षण के दौरान हायर सेकेंडरी स्कूल मोहारा में एक शिक्षक (एलबी), एक सहायक ग्रेड-3 और एक भृत्य अनुपस्थित मिले। जिला मिशन समन्वयक सतीश ब्यौहारे ने बताया कि अधिकारियों ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन कर्मचारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall