
Pension Amount Increase- धामी कैबिनेट का फैसला,कलाकारों की पेंशन दोगुनी
सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाले प्रदेश के बुजुर्ग और निराश्रित कलाकारों व लेखकों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब उन्हें मिलने वाली मासिक वृद्धावस्था पेंशन 3,000 रुपये से बढ़ाकर सीधे 6,000 रुपये कर दी गई है।
Pension Amount Increase- देहरादून। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने नए साल से पहले प्रदेशवासियों, विशेषकर कलाकारों, किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है।
Pension Amount Increase।बुधवार को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई ऐतिहासिक फैसलों पर मुहर लगी।
सरकार ने जहां वर्षों से साहित्य और कला की सेवा करने वाले बुजुर्गों की पेंशन दोगुनी कर दी है, वहीं पर्यावरण के अनुकूल ईंधन (CNG और PNG) पर टैक्स में भारी कटौती कर आम आदमी की जेब को बड़ी राहत पहुंचाई है।
सांस्कृतिक विरासत को सहेजने वाले प्रदेश के बुजुर्ग और निराश्रित कलाकारों व लेखकों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब उन्हें मिलने वाली मासिक वृद्धावस्था पेंशन 3,000 रुपये से बढ़ाकर सीधे 6,000 रुपये कर दी गई है।
वर्ष 2010 के बाद पहली बार इस पेंशन राशि में इतनी बड़ी बढ़ोतरी की गई है, जिससे बुढ़ापे में साहित्यकारों को आर्थिक सुरक्षा और सम्मान मिलेगा।
प्रदूषण कम करने और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार ने प्राकृतिक गैस पर लगने वाले वैट (VAT) को 20 प्रतिशत से घटाकर मात्र 5 प्रतिशत करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। वैट में इस 15% की कटौती से राज्य में सीएनजी की कीमतें 13 से 15 रुपये प्रति किलो तक कम होने की उम्मीद है।रसोई गैस (PNG) की कीमतों में भी 5 से 7 रुपये प्रति यूनिट की राहत मिलेगी।
सरकार का मानना है कि इस कदम से न केवल महंगाई कम होगी, बल्कि लोग पेट्रोल-डीजल के बजाय स्वच्छ ईंधन की ओर आकर्षित होंगे।
उत्तरकाशी जिले के आपदा प्रभावित हर्षिल घाटी और धराली क्षेत्र के सेब किसानों की चिंता दूर करते हुए कैबिनेट ने सरकारी खरीद का समर्थन मूल्य (MSP) तय कर दिया है। बिचौलियों के चंगुल से किसानों को बचाने के लिए अब उद्यान विभाग सीधे बागवानों से सेब खरीदेगा।















