India News

भ्रष्टाचार मामले में राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

सुरेंद्रनगर /प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात एक उप मामलतदार (राजस्व अधिकारी) के घर पर छापेमारी के दौरान 67.50 लाख रुपये नकदी बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने रिश्वतखोरी से जुड़े धन शोधन मामले में मंगलवार को चंद्रसिंह मोरी के सुरेंद्रनगर स्थित आवास पर छापेमारी की, जिस दौरान 67.50 लाख रुपये नकदी बरामद हुई।

उन्होंने बताया कि मोरी को बुधवार को अहमदाबाद की विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें एक जनवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ईडी के अनुसार, मोरी ने स्वीकार किया कि ‘‘जब्त की गई नकदी रिश्वत की रकम है, जो उसने सीधे तौर पर और बिचौलियों के जरिये उन लोगों से ली, जो जमीन से जुड़े सरकारी आवेदन जल्दी अपने पक्ष में मंजूर करवाना चाहते थे।’’

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall