CG News: कबीरधाम में नकली देशी शराब कांड का भंडाफोड़ तेज, झारखंड से दो और आरोपी गिरफ्तार

CG News: कबीरधाम जिले में नकली देशी प्लेन शराब निर्माण के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने में पुलिस लगातार सफलता हासिल कर रही है।

Cg news।इसी कड़ी में कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर से दो और आरोपियों—राकेश कोहली और मोहन प्रसाद गुप्ता—को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ़्तारी के साथ ही अंतरराज्यीय नेटवर्क की परतें और गहराई तक खुलने लगी हैं।
पूछताछ में आरोपी मोहन गुप्ता ने बताया कि वह फर्नीचर पॉलिश का काम करता था और इसी बहाने कोलकाता से स्पिरिट (केमिकल) मंगवाकर झारखंड के अवैध शराब नेटवर्क तक सप्लाई करता था।
इसी रास्ते से उसकी पहुंच पोड़ी क्षेत्र में पहले गिरफ्तार किए गए आरोपियों नंद कुमार और साजिद तक बनी। उनके साथ मिलकर वह नकली शराब के उत्पादन और सप्लाई श्रृंखला को आगे बढ़ा रहा था।
गौरतलब है कि कबीरधाम पुलिस ने कुछ दिन पहले ग्राम पोड़ी में चल रहे नकली देशी शराब निर्माण के कारखाने का भंडाफोड़ किया था, जहां से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।
जांच में सामने आया कि नकली शराब तैयार करने के लिए पैकिंग सामग्री, होलोग्राम, लेबल, ढक्कन और रासायनिक पदार्थ झारखंड से सप्लाई किए जाते थे। इस अवैध नेटवर्क के सदस्य नकली शराब को भट्टी शराब और वैध मदिरा के रूप में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे थे।
कवर्धा पुलिस के अनुसार, साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण, कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रेसिंग के माध्यम से गिरोह की गतिविधियों का पूरा नेटवर्क खंगाला।
इन्हीं इनपुट के आधार पर ग्राम पोड़ी में आरोपी नंद कुमार कुर्रे के घर पर छापेमारी की गई, जहां से नकली शराब निर्माण में प्रयुक्त बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद हुई।
आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने झारखंड में दबिश देकर दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर नेटवर्क को कमजोर करने में महत्वपूर्ण सफलता पाई है।
पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य व्यक्तियों और सप्लाई चैन की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है, ताकि पूरे गिरोह को खत्म किया जा सके।














