Chhattisgarh

CG VYAPAM EXAM- अमीन लिखित भर्ती परीक्षा..2.30 लाख अभ्यर्थियों के लिए बड़ा आयोजन, 7 दिसंबर को 16 जिलों में होगी परीक्षा

CG VYAPAM EXAM-अमीन लिखित भर्ती परीक्षा का आयोजन रविवार को पूर्वान्ह 12:00 से 02:15 बजे तक जिला मुख्यालय में निर्धारित 16 परीक्षा केन्द्रों में एक पाली में किया जाएगा।

CG VYAPAM EXAM/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) रायपुर द्वारा जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमीन भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। इस परीक्षा में पूरे राज्य के 33 जिलों से लगभग 2 लाख 30 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

परीक्षा को सुचारू और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए इसे प्रदेश के 16 जिलों में आयोजित किया जा रहा है, जिनमें अंबिकापुर, कोरिया, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, जगदलपुर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कांकेर, कबीरधाम, कोरबा, महासमुंद, रायगढ़, रायपुर और राजनांदगांव शामिल हैं।

व्यापम ने अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा दिवस पर उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

केंद्र का मुख्य द्वार सुबह 11:30 बजे बंद कर दिया जाएगा क्योंकि परीक्षा दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केंद्र का अवलोकन कर लें ताकि किसी प्रकार की परेशानी न हो।

परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश जारी/CG VYAPAM EXAM

ड्रेस कोड का कड़ाई से पालन आवश्यक होगा। अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनने होंगे। काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी और गहरा चॉकलेटी रंग पहनने की अनुमति नहीं होगी।

केवल बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर ही पहनने की अनुमति दी जाएगी, जिसे सुरक्षा जांच के दौरान उतारना होगा। धार्मिक या सांस्कृतिक वेशभूषा में आने वालों को सामान्य समय से पहले पहुंचना होगा, जहां अतिरिक्त जांच की जाएगी। फुटवियर के रूप में केवल चप्पल की अनुमति रहेगी तथा कानों में किसी भी प्रकार के आभूषण पहनना प्रतिबंधित रहेगा।

CG VYAPAM EXAM/परीक्षा केंद्र में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक या संचार उपकरण, डिजिटल घड़ी, पर्स, बेल्ट, पाउच, स्कार्फ, टोपी आदि लाना पूरी तरह वर्जित किया गया है। अभ्यर्थी केवल काले या नीले बॉल पेन के साथ प्रवेश कर सकेंगे। व्यापम ने स्पष्ट किया है कि अनुचित साधनों का उपयोग करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अभ्यर्थिता रद्द की जा सकती है। गोपनीय सामग्री को सुरक्षित रूप से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए परिवहन अधिकारी और पर्यवेक्षक भी नियुक्त किए गए हैं।

कैसे डाउनलोड करें Admit Card?CG VYAPAM EXAM

अमीन भर्ती के माध्यम से कुल 50 पदों पर नियुक्तियों की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को लेवल-5 के आधार पर प्रतिमाह 22,400 से 71,200 रुपये तक का वेतन प्रदान किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट पर ‘Admit Card’ सेक्शन में जाकर Amin Recruitment Exam (WRDA25) विकल्प चुनना होगा और रजिस्टर्ड विवरण भरकर एडमिट कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।CG VYAPAM EXAM

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall