Business

Rules change: दिसंबर 2025 से बदल जाएंगे कई नियम: बैंकिंग, गैस सिलेंडर, लोन रेट, वीज़ा और पेंशन—आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

Rules change: साल 2025 का आखिरी महीना दिसंबर अब शुरू होने वाला है और इसके साथ ही आम लोगों की जेब पर असर डालने वाले कई अहम बदलाव भी लागू हो जाएंगे।

Rules change।हर महीने की पहली तारीख की तरह इस बार भी घरेलू गैस, बैंकिंग सर्विस, ब्याज दरों, वीज़ा प्रक्रिया और पेंशन संबंधी व्यवस्थाओं में नए अपडेट सामने आएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप पहले ही इन बदलावों को जान लें और अपनी वित्तीय योजनाओं को उसी अनुसार व्यवस्थित कर लें।

Rules change।सबसे पहले बात रसोई गैस की। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां 1 दिसंबर को एलपीजी सिलेंडर और एटीएफ (एयर टर्बाइन फ्यूल) की कीमतों में संशोधन करेंगी। यह बदलाव इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की औसत कीमत और डॉलर-रुपया विनिमय दर पर निर्भर करेगा।

घरेलू (14.2 किग्रा) और कमर्शियल (19 किग्रा) सिलेंडर की कीमतें ऊपर-नीचे हो सकती हैं। एटीएफ के रेट बढ़ने से हवाई टिकटों की कीमतें भी प्रभावित होंगी।

दिसंबर में इतनी छुट्टियां।Rules change

बैंक ग्राहकों के लिए दिसंबर में एक और अहम अपडेट है। भारतीय रिज़र्व बैंक ने दिसंबर 2025 में कुल 18 बैंक छुट्टियां घोषित की हैं, जिनमें रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार भी शामिल हैं। महीने की 1, 3, 7, 12, 13, 14, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 26, 27, 28, 30 और 31 तारीख को बैंक बंद रहेंगे। चूंकि बैंक छुट्टियां प्रत्येक राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं, इसलिए ग्राहकों को अपने शहर की स्थानीय शाखा से छुट्टियों की पुष्टि करना जरूरी है।

इस बीच, RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक 3 से 5 दिसंबर के बीच होगी, जिसमें रेपो रेट में कटौती पर अहम फैसला लिया जा सकता है।Rules change

विशेषज्ञों का अनुमान है कि रेपो दर 25 बेसिस प्वाइंट घटकर 5.25 फीसदी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो बैंक लोन की दरें कम होंगी और होम लोन, कार लोन जैसे कर्ज लेने वालों को राहत मिल सकती है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दिसंबर की शुरुआत कुछ खास अपडेट लेकर आएगी। अमेरिकी विदेश विभाग ने दिसंबर 2025 का वीज़ा बुलेटिन जारी कर दिया है, जिसमें रोजगार-आधारित वीज़ा कैटेगरी में भारत की प्रगति दर्ज की गई है।

वहीं कॉमर्स मंत्रालय ने संकेत दिया है कि भारत और अमेरिका के बीच पारस्परिक टैरिफ मुद्दों पर अंतिम रूप देने के लिए एक रूपरेखा समझौता दिसंबर के अंत तक तैयार हो सकता है, जिससे दोनों देशों के द्विपक्षीय व्यापार को मजबूती मिलेगी।

पेंशन और टैक्स से जुड़े नियमों में भी महीने की शुरुआत महत्वपूर्ण है। एनपीएस से यूपीएस में ट्रांसफर की आखिरी तारीख 30 नवंबर तय है। इसी तारीख तक पेंशनर्स अपना लाइफ सर्टिफिकेट डिजिटल या फिजिकल रूप से जमा कर सकते हैं। साथ ही टैक्सपेयर्स के लिए भी 30 नवंबर बेहद अहम है—धारा 194-IA, 194-IB, 194M और 194S के तहत अक्टूबर में किए गए हाई वैल्यू लेनदेन पर TDS विवरण दाखिल करने की यही अंतिम तिथि है। तारीख चूकने पर जुर्माना या नोटिस जारी हो सकता है।Rules change

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall