CG Education News : शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने परीक्षा परिणाम में सुधार लाने प्राचार्यों को दिए निर्देश
समीक्षा बैठक में सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय आदित्य पाटनवार ने भी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आगामी 7 दिसम्बर को आयोजित होने वाले महापरीक्षा अभियान की तैयारी, समग्र शिक्षा एवं लोक शिक्षण संचालनालय से स्वीकृत कार्यों, अपार आईडी, न्यायालयीन प्रकरण, पेंशन प्रकरण, शिक्षक विहिन एवं एकल शिक्षकीय शालाओं, छात्रवृत्ति, गौ सेवा परीक्षा आदि की समीक्षा की गई।

CG Education News/गौरेला पेंड्रा मरवाही/जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेण्ड्रा के सभा कक्ष में आयोजित शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने प्राचार्यों को आगामी 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने के निर्देश दिए।

CG Education News/उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों का लगातार निरीक्षण कर बच्चों की दर्ज संख्या, उपस्थिति, शिक्षकों की पदस्थापना एवं उनके द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषयों तथा अध्ययन-अध्यापन की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि पिछले बोर्ड परीक्षा में जिले में परिणाम संतोषप्रद नहीं रहा, इसे ध्यान में रखते हुए अगली बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने के लिए प्राचार्यों को विशेष रूप से कार्य करना है।
कलेक्टर ने स्कूलों के निरीक्षण के दौरान पायी गई कमियों से अवगत कराते हुए कहा कि शिक्षकों को समय का पाबंद और नियमित उपस्थिति जरूरी है।
CG Education News/शिक्षकों को अनावश्यक रूप से अवकाश पर नहीं जाने देना है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को रूचिकर ढंग से पढ़ाएं, उन्हें होमवर्क दें, नियमित रूप से अभ्यास कराएं, यूनिट टेस्ट लें, कमजोर प्रदर्शन वाले छात्रों पर विशेष ध्यान दें, अतिरिक्त क्लास लें, ऑब्जेक्टिव सवालों की तैयारी कराएं, ब्लूप्रिंट के आधार पर परीक्षा की तैयारी कराने, प्री-बोर्ड में प्राप्त अंक के अनुसार मुख्य परीक्षा की तैयारी कराने सहित आवश्यक सुझाव और निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय आदित्य पाटनवार ने भी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत आगामी 7 दिसम्बर को आयोजित होने वाले महापरीक्षा अभियान की तैयारी, समग्र शिक्षा एवं लोक शिक्षण संचालनालय से स्वीकृत कार्यों, अपार आईडी, न्यायालयीन प्रकरण, पेंशन प्रकरण, शिक्षक विहिन एवं एकल शिक्षकीय शालाओं, छात्रवृत्ति, गौ सेवा परीक्षा आदि की समीक्षा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत मुकेश रावटे, जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक, हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों के प्राचार्य संकुल शैक्षिक समन्वयक, सभी नोडल अधिकारी उल्लास एवं गौ सेवा परीक्षा उपस्थित थे।














