Chhattisgarh

एचटीपीएस ने युवाओं को दिलाया पांच दिवसीय कौशल विकास का प्रशिक्षण

22347c3d 8a68 407d bd27 3e0e6265de00

 ० कोरबा पश्चिम की नई परियोजना से प्रभावित 11 गांवों के युवाओं को सिपेट की मदद से रोजगारमूलक प्रशिक्षण दिलाया गया

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम की ओर से नई परियोजना 2×660 मेगावाट विद्युत संयंत्र से प्रभावित 11 गांवों के युवाओं के लिए केंद्रीय पेट्रो रसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) की मदद से पांच दिवसीय रोजगारमूलक कार्यों का कौशल विकास प्रशिक्षण दिया गया। छग. स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी औद्योगिक पर्यावरणीय उत्तरदायित्व ( CER- Corporate Enviromental Responsibility) के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है। आने वाले दिनों में प्रभावित ग्राम लोतलोता, स्याहीमुड़ी, चुईया, जमनीपाली, झाबू, पंडरीपानी, नवागांव-कला, डिंडोलभाठा, बिरवट, डोडकधरी और चिरहुट में छग. स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी सीईआर के कार्यों को विस्तारित करेगी।

कौशल विकास के प्रशिक्षण का समापन समारोह में मुख्य अतिथि एचटीपीएस कोरबा पश्चिम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता (तकनीकी एवं सहायक सेवाएं) एमके गुप्ता व विशिष्ट अतिथि परियोजना प्रबंधक सुधीर पंड्या शामिल हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष सिपेट कोरबा के प्रबंधक (तकनीकी) राजीव कुमार लिल्हारे ने अतिथियों का परिचय देते हुए सिपेट द्वारा प्रायोजित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। समारोह में प्रशिक्षणार्थी 20-20 युवाओं को मुख्य अतिथि एमके गुप्ता के हाथों प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले तीन दिन 30 अक्टूबर से 01 नवंबर तक ‘‘रोजगार मूलक कौशल विकास प्रशिक्षण’’ दिया गया।

दूसरे चरण में 03 से 04 नवंबर तक ‘‘आईटीआई’’ के सभी ट्रेड के बारे में जानकारियां दी गईं एवं उनकी करियर काउंसिलिंग की गई। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी की भूमिका सिपेट ने निभाते हुए प्लास्टिक उत्पाद निर्माण तकनीक के तहत प्लास्टिक उत्पाद बनाने वाली मशीनों की कार्यप्रणाली, रखरखाव एवं कंप्यूटर संचालन का प्रशिक्षण दिया। इसके साथ ही सिपेट द्वारा आईटीआई प्रशिक्षण की तर्ज पर कन्वेंशनल मशीनिंग और कंप्यूटर न्यूमेरिक कंट्रोल मशीनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रभावित गांवों से संबंधित शासकीय हाईस्कूल, स्याहीमुड़ी में बच्चों के लिए सेमिनार एवं कॅरियर काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया। एचटीपीएस कोरबा पश्चिम से अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण) सुमित सिंह एवं कार्यपालन अभियंता (प्रशिक्षण) मनोज मिश्रा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का संयोजन किया गया।

Back to top button
cgwall