Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ का शीतकालीन सत्र चलेगा नए विधानसभा भवन में, विस अध्यक्ष ने दी जानकारी

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे


रायपुर। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने मीडिया को आज बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आगामी शीतकालीन सत्र दिसंबर में नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सत्र से सदन की कार्यवाही नए भवन में ही चलेगी। रमन सिंह ने कहा कि सत्र की शुरुआत के पहले दिन पुराने विधानसभा भवन में एक विदाई सत्र आयोजित किया जाएगा जिसमें अब तक की संसदीय परंपराओं और इतिहास को याद किया जाएगा।
पुराने विधानसभा भवन की उपयोगिता को लेकर पूछे गए प्रश्न पर रमन सिंह ने कहा कि भवन को किसी नेशनल रिसर्च इंस्टिट्यूट को दिया जा सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह राज्य सरकार की संपत्ति है, और अंतिम निर्णय वही लेगी।
Follow Us














