Chhattisgarh

Accident: तेज रफ़्तार डंपर कार को टक्कर मारने के बाद पांच गाड़ियों से टकराया डंपर, सडकों में बिछा दी लाशें ,50 को रौंदा; 13 लोगों की मौत

download

जयपुर। जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसे ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। लोहा मंडी रोड नंबर 14 पर तेज रफ्तार डंपर ने 300 मीटर तक बेकाबू होकर 10 गाड़ियों को रौंद दिया, जिससे मौके पर 13 लोगों की मौत हो गई और 15 से अधिक घायल हो गए, जिनमें से आठ गंभीर हैं।

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि टक्कर के बाद गाड़ियां परस्पर टकराकर क्षतिग्रस्त हो गईं और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।

पुलिस के अनुसार, हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जब डंपर खाली अवस्था में हाईवे पर चढ़ने की कोशिश में था। तभी अचानक उसका ब्रेक फेल हो गया और वह बेकाबू होकर सड़क पर चल रहे वाहनों और राहगीरों को कुचलता चला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि डंपर लगभग 300 मीटर तक लोगों और गाड़ियों को रौंदता हुआ आगे बढ़ा, जब तक कि वह एक बड़े डिवाइडर से टकराकर रुका नहीं।

घटनास्थल पर मचा हाहाकार

टक्कर के बाद घटनास्थल पर चारों ओर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल फैल गया। घायल लोग सड़क पर तड़प रहे थे और वाहन बुरी तरह मलबे में तब्दील हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्काल एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायलों को पास के कांवटिया अस्पताल भेजा गया, जहां से तीन गंभीर घायलों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया गया है।

ट्रैफिक डायवर्ट कर कराया राहत कार्य

हादसे की सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस, फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने सड़क के दोनों ओर से यातायात को डायवर्ट कर दिया और डंपर को हटाने की कार्रवाई शुरू की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई वाहनों के अंदर लोग फंसे हुए थे, जिन्हें कटिंग मशीनों की मदद से बाहर निकाला गया।

लोगों ने अपने कपड़ों से ढके शव
हादसे के बाद सड़कों पर दर्दनाक दृश्य देखने को मिले। कई वाहनों के शीशे टूटे हुए थे और जगह-जगह खून बिखरा पड़ा था। स्थानीय नागरिकों ने मृतकों के शवों को अपने कपड़ों और चादरों से ढककर सम्मानपूर्वक किनारे रखा। घटना के बाद लोग सदमे में थे और कई परिजनों की पहचान के लिए पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करना पड़ा।

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डंपर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि डंपर की ब्रेक अचानक फेल हो जाने से हादसा हुआ। फिलहाल मृतकों की पहचान और परिजनों को सूचना देने का कार्य जारी है। मौके से मलबा हटाने के बाद यातायात धीरे-धीरे बहाल किया जा रहा है।

Back to top button
cgwall