Chhattisgarh

Women’s World Cup: देश के दिग्गजों ने भारतीय महिला टीम को सराहा, तेंदुलकर बोले- तिरंगा यूं ही लहराता रहे

woman team 2

स्पोर्ट्स न्यूज़। भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। महिला क्रिकेट विश्वकप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने दुनिया की सबसे मजबूत मानी जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस जीत के साथ पूरी दुनिया ने भारतीय टीम के कभी हार न मानने वाले जज्बे को सलाम कर रही है। सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई सचिव समेत कई लोगों ने महिला टीम को बधाई दी।

इस ऐतिहासिक जीत पर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर बधाई दी। उन्होंने लिखा “फैब्युलस विक्ट्री! जेमिमा और हरमनप्रीत कौर ने शानदार नेतृत्व किया। श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने गेंदबाजी से खेल को जीवित रखा। तिरंगा यूं ही लहराता रहे। वहीं, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, “हमारी महिलाएं सच्चे अर्थों में सशक्त हैं। उनका समर्पण, दृढ़ निश्चय और कभी हार न मानने वाला रवैया आज दिखा है। उम्मीद है कि यह जीत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहेगा।” उन्होंने कहा कि यह जीत केवल मैदान की नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के लिए गर्व का क्षण है।

ऐतिहासिक जीत : युवराज सिंह
महिला विश्वकप सेमीफाइनल में भारत की शानदार जीत पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने एक्स पर टीम की जमकर सराहना की। उन्होंने लिखा “कुछ जीतें स्कोरबोर्ड के आंकड़ों से परे होती हैं। यह उन्हीं में से एक थी। दबाव में रहते हुए हरमनप्रीत ने सच्चे लीडर की तरह शांत और आत्मविश्वास से खेला, जबकि जेमिमा ने फोकस और जुनून से करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली।” युवराज ने आगे कहा कि यह साझेदारी आपसी भरोसे और टीम के मूल्यों पर आधारित थी। उन्होंने इसे “ऐतिहासिक सेमीफाइनल जीत” करार दिया और फाइनल के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने भी टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई दी।

आईसीसी ने जेमिमा को बताया वॉरियर
सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाली जेमिमा के प्रदर्शन पर आईसीसी ने कहा, ‘जेमिमा रोड्रिग्स ने क्रिकेट वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने के बाद भावनाओं में डूब गईं।’

इरफान पठान ने भी दी जीत की बधाई
सेमीफाइनल मुकाबले के बाद पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर इरफान पठान ने कहा, इस रन चेज को देखना आनंददायक रहा। महिला क्रिकेट टीम ने शांति और संयम का परिचय दिया। जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने कमाल का प्रदर्शन किया। ऋचा घोष का कैमियो बेहद अहम था।

आनंद महिंद्रा ने भी महिला टीम को बधाई दी
मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी भारतीय महिला टीम की जीत पर बधाई दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘विश्व कप सेमीफाइनल में 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया! यह सिर्फ़ एक जीत नहीं, बल्कि एक बदलाव है। आज वह दिन है जब भारत में महिला क्रिकेट ने ध्यान आकर्षित करना छोड़ दिया और उस पर कब्जा करना शुरू कर दिया।’

फाइनल के लिए शुभकामनाएं: वी वी इस लक्ष्मण
विश्व कप सेमीफाइनल में रिकॉर्ड 339 रनों का पीछा कर जीत हासिल करने पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ऑस्ट्रेलिया को हराने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हमारी लड़कियों का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा। इसे आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। रविवार को होने वाले फाइनल के लिए शुभकामनाएं।

उद्यमी और आरपीजी समूह के मुखिया हर्ष गोयनका ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि शुरुआती झटकों के बाद जेमिमा और हरमनप्रीत की शानदार साझेदारी ने भारत को जीत दिलाई। उन्होंने लिखा, “दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम को हराकर भारत ने जो कमाल किया है, वह हर भारतीय के लिए प्रेरणादायक है।”

केंद्रीय मंत्री डॉ एल मुरुगन ने भी टीम इंडिया की शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा, ‘339 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करना – महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा लक्ष्य – युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से संभव हुआ। जेमिमा रोड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत का उल्लेख करते हुए मुरुगन ने कहा कि पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हमारी महिला टीम को विश्व कप के फाइनल तक पहुंचाया है! ये भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है।

Back to top button
cgwall