Gold Price Update। दीपावली निपटते ही सराफा बाजार में सोने चाँदी की कमते लुढ़की है। सोना में आज 7400 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी में 32200 प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है। सोना एवं चांदी में उच्चतम स्तर आने के बाद पहली बार गिरावट आई है।
सोना उच्चतम 132700 प्रति 10 ग्राम जाने के बाद आज 125300 प्रति 10 ग्राम पर एवं चांदी 186200 प्रति किलोग्राम के उच्चतम स्तर पर जाने की पश्चात आज 154000 प्रति किलोग्राम हुई है।
इससे पहले गोवर्धन पूजा के कारण नियमित बाजार शाम 5:00 के बाद खुला। मीडिया रिपोर्ट अनुसार यह गिरावट स्टॉकिस्टों एवं निवेशकों की मुनाफा वसूली है। साथ ही मांग एवं आपूर्ति के बीच का अंतर बराबर होने के साथ ही अगले सप्ताह अमेरिकी फेडरल बैंक की बैठक में ब्याज दरों में कमी होने या ना होने की अनिश्चिता होने के कारण भी सोने चांदी के भाव में इतना उतार-चढ़ाव हो रहा है ।
आज का भाव
सोना 12530 0 चांदी 154000
22 कैरेट 115300
20 कैरेट 105300
