तेलंगाना/तेलंगाना में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। एक साथ चार आईएएस अफसरों को इधर से उधर (IAS Transfer) किया गया है। उन्हें नए पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन की जरूरत को देखते हुए अधिकारियों को ट्रांसफर, तैनाती और एसएसी व्यवस्था का आदेश दिया गया है।
राज्यपाल के नाम और उनके आदेशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग ने 22 अक्टूबर बुधवार को तबादले और नियुक्ति से इसे संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया है।
सचिव, निदेशक और आयुक्त पदों के प्रभार में बदलाव हुआ है। दो जिलों के अतिरिक्त कलेक्टर भी बदले गए हैं। बैच 2002 के आईएएस अधिकारी एम रघुनंदन राव को राजस्व वाणिज्यिक (कर और उत्पाद शुल्क) विभाग के सचिव पद पर एफसीसी में रखा गया है। 31 अक्टूबर 2025 को बैच 1999 के आईएएस अफसर सैयद अली मुर्तजा रिजवी के सेवानिवृत्ति के बाद वह इस पद का प्रभार संभालेंगे। इससे पहले आयुक्त वाणिज्यिक कर पद पर कार्यरत थे।
राजअन्ना सिरसिला के अतिरिक्त कलेक्टर (स्थानीय निकाय) पद पर 2019 के आईएएस अधिकारी गरिमा अग्रवाल को पदस्थ किया गया है। इससे पहले वह सिद्दीपेट जिले के अतिरिक्त कलेक्टर (स्थानीय निकाय) पद की जिम्मेदारी संभाल रही थी।
बैच 2015 के आईएएस ऑफिसर एस हरीश को निदेशक बंदोबस्ती के पद के लिए एफएसी में रखा गया है। इससे पहले वह सीएमडी, टीजी जेनको पद का कार्यभार संभाल रहे थे। इसी के साथ शैलजा रामायर को कार्य मुक्त कर दिया गया है। भावेश मिश्रा, सरकार के उप सचिव आईटी और सी विभाग को निदेशक खान और भूविज्ञान के पद के एसएसी में रखा गया है। साथ ही वल्लुर क्रांति को कार्य मुक्त किया गया है।

बता दें कि 26 सितंबर को 6 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ था। सरकार ने एम रघुनंदन राव को सचिव, कृषि एवं सहकारिता विभाग से स्थानांतरित कर आयुक्त पद पर नियुक्त किया गया। सिरसिला की कलेक्टर पद पर एम हरित को नियुक्त किया गया था। सैयद अली मुर्तजा रिजवी को प्रधान सचिव (मतदान) प्रशासन सामान्य प्रशासन विभाग के पद के लिए एसएसी में रखा गया था।
