Business

Gold Price in India-सोने की चमक बरकरार: कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब, चांदी भी उछली

Gold Price in India-बीते हफ्ते सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला, जिसके कारण पीली धातु एक बार फिर अपने सर्वकालिक उच्च स्तर के करीब पहुंच गई है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के आंकड़ों के अनुसार, 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत में बीते हफ्ते 8,059 रुपये की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

Gold Price in India-एक हफ्ते पहले जहां यह 1,21,525 रुपये थी, वहीं अब यह बढ़कर 1,29,584 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।

सोने की अन्य कैरेट श्रेणियों में भी significant वृद्धि दर्ज की गई है। 22 कैरेट सोने का दाम बढ़कर 1,18,699 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो पहले 1,11,317 रुपये था। इसी तरह, 18 कैरेट सोने की कीमत भी 91,144 रुपये प्रति 10 ग्राम से बढ़कर 97,188 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।

Gold Price in India-केवल सोना ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल आया है। समीक्षा अवधि में चांदी की कीमत में 4,730 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद यह 1,64,500 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 1,69,230 रुपये प्रति किलो हो गई है।

सोने और चांदी की कीमतों में इस अभूतपूर्व वृद्धि की मुख्य वजह वैश्विक अस्थिरता को माना जा रहा है। अमेरिकी शटडाउन की आशंका और विभिन्न देशों के बीच बढ़ते टैरिफ विवादों ने इस अनिश्चितता को और बढ़ा दिया है।

Gold Price in India-ऐसे समय में, जब वैश्विक अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल होती है, निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्पों की तलाश करते हैं, और सोना तथा चांदी पारंपरिक रूप से ऐसे सुरक्षित ठिकाने माने जाते हैं। यही कारण है कि दुनिया भर में इन कीमती धातुओं की मांग बढ़ जाती है, और मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति होने से इनकी कीमतों में इजाफा होता है।

दुनिया के बड़े निवेश बैंकों में से एक गोल्डमैन सैश ने सोने के भविष्य को लेकर एक सकारात्मक भविष्यवाणी की है। गोल्डमैन सैश का कहना है कि सोना अगले साल तक 5,000 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है, जबकि वर्तमान में यह लगभग 4,200 डॉलर प्रति औंस के आसपास है। यह अनुमान निवेशकों के लिए एक संकेत है कि सोने की चमक आने वाले समय में भी बरकरार रह सकती है।

यह बढ़ती कीमतें उन निवेशकों के लिए तो खुशी की बात है जिन्होंने पहले से सोने में निवेश किया हुआ है, लेकिन उन खरीदारों के लिए यह चिंता का विषय बन सकती हैं जो त्योहारों या शादी-ब्याह के लिए सोने की खरीद की योजना बना रहे हैं।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
CG ki Baat