IAS Nagarjun B Gowda – 51 करोड़ रुपए घोटाले का आरोप, जानें कौन हैं नागार्जुन गौड़ा

IAS Nagarjun B Gowda/मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा इस समय विवादों के घेरे में हैं.

उन पर आरोप है कि उन्होंने एक सड़क निर्माण कंपनी को 51 करोड़ रुपये के जुर्माने को घटाकर केवल 4,032 रुपये कर दिया. इस मामले ने सुर्खियां बटोरी हैं. हालांकि, डॉ. गौड़ा ने इन आरोपों को पूरी तरह से गलतफहमी बताया है और कहा है कि उन्होंने किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की.

IAS Nagarjun B Gowda/डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनका जन्म कर्नाटक में हुआ और उन्होंने मेडिकल क्षेत्र में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की.

डॉक्टर की नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और 2018 में ऑल इंडिया 418वीं रैंक हासिल की. उनकी पत्नी सृष्टि जयंत देशमुख भी आईएएस अधिकारी हैं और उन्होंने उसी परीक्षा में AIR 5 रैंक पाई थी. दोनों की मुलाकात यूपीएससी ट्रेनिंग के दौरान मसूरी में हुई और अप्रैल 2022 में उन्होंने शादी की.

शादी के बाद डॉ. नागार्जुन गौड़ा ने अपने कैडर को मणिपुर से बदलकर मध्य प्रदेश कर लिया. सितंबर 2025 में इस आईएएस जोड़े की तैनाती एक ही शहर खंडवा में हो गई. सृष्टि जयंत देशमुख का तबादला खंडवा किया गया, जबकि नागार्जुन पहले से ही खंडवा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर कार्यरत हैं.

मेडिकल पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने डॉक्टर की नौकरी के साथ यूपीएससी की तैयारी की और प्रशासनिक सेवा में सफलता पाई. इस जोड़े ने मिलकर यूपीएससी उम्मीदवारों के लिए एथिक्स विषय पर एक किताब भी लिखी है, जो कैंडिडेट्स के बीच लोकप्रिय है. वो एक लेखक और मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भी काफी फेमस हैं.IAS Nagarjun B Gowda

CG ki Baat