CG News: महिला कोटवार की बेरहमी से हत्या, कंगन निकालने के लिए काटा गया हाथ

बालोद।छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीतराई रोड में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 65 वर्षीय महिला कोटवार देवबती महार की निर्मम हत्या कर दी गई।

आरोप है कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों ने महिला की छाती पर बैठकर उसका गला दबाया और जब उसका हाथ छुए हुए कंगन नहीं निकाला गया तो हंसिए से उसका हाथ काटकर चांदी का कंगन निकाल लिया।
हत्या के बाद आरोपी शव के पास बैठकर बीड़ी पीते रहे और बातें करते रहे। इसके बाद फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने चोरी की नीयत से महिला की हत्या करना स्वीकार किया है। उनके कब्जे से महिला के कंगन, चांदी के जेवर और नकदी बरामद की गई है।
घटना ने पूरे इलाके में दहशत मचा दी है। ग्रामीणों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है ताकि ऐसे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।
Cg news।पुलिस ने आरोपियों पर हत्या, लूट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।














