India News

CG Weather: छत्तीसगढ़ में कई जिलों में भारी बारिश, विदाई में देरी से 20 अक्टूबर तक रहेगा मानसून, सरगुजा में घना कोहरा

CG Weather: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है।

तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और प्रदेश में ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसी बीच, छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने प्रदेश के 30 जिलों में भारी बारिश को लेकर हाई अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, बलौदाबाजार, मुंगेली समेत 30 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मानसून छत्तीसगढ़ में सामान्य से अधिक सक्रिय है, जिसके कारण राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।

लगातार नमी और बारिश के कारण सरगुजा जिले में सुबह के समय घना कोहरा देखा गया है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है और सड़क यातायात प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, यदि अगले 5 से 7 दिनों तक हवा का रुख उत्तर-पश्चिमी नहीं होता है, तो इस बार मानसून की विदाई लगभग 20 अक्टूबर के आसपास ही हो पाएगी, जो सामान्य तिथि से काफी देर है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall