Ind Vs Pak: Asia Cup 2025 में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद कुलदीप और वरुण ने खोला राज, बताई क्यों है ये जीत खास!

Ind Vs Pak/ Asia Cup 2025 के बेहद रोमांचक फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस यादगार जीत में टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव और तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया।

कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से 4 विकेट चटकाकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी, वहीं वरुण चक्रवर्ती ने भी उनका बखूबी साथ दिया। पाकिस्तान को फाइनल में हराने के बाद कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने इस खास जीत को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और बताया कि यह जीत उनके लिए इतनी अहम क्यों है।

कुलदीप यादव ने भारत की इस जीत पर क्या कहा?
पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद कुलदीप यादव ने कहा कि बीच के ओवरों में गेंदबाजी करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, “मैं काफी समय से वरुण के साथ खेल रहा हूँ और उनके साथ खेलना एक शानदार अनुभव है। टीम में हर खिलाड़ी की भूमिका अलग होती है।”

पाकिस्तान की बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने विश्लेषण किया, “उनके बल्लेबाजों ने वाकई अच्छी शुरुआत की थी। 10-11 ओवर के बाद, उनका स्कोर 100-1 था। हमें पता था कि अगर हम यहाँ से कुछ विकेट ले भी लेते हैं, तो नए बल्लेबाज के लिए आकर रन बनाना आसान नहीं होगा।” अपनी गेंदबाजी रणनीति पर कुलदीप ने बताया, “जब मैं पहला ओवर फेंक रहा था, तो मैं उन्हें आउट करने की कोशिश कर रहा था।”

उन्होंने टीम के सपोर्ट स्टाफ और साथी खिलाड़ी की भी सराहना की, “हरि का बहुत-बहुत शुक्रिया। और तिलक ने आज कमाल की बल्लेबाजी की।”

वरुण चक्रवर्ती ने बनाया था खास प्लान
वहीं, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है।” उन्होंने अपनी गेंदबाजी रणनीति के बारे में बताया, “उस समय, मैं विकेट लेने की कोशिश कर रहा था। फखर और फरहान अच्छा खेल रहे थे। मैंने कुछ प्लान बनाए थे लेकिन वह किसी तरह काम कर गया।”

उन्होंने कुलदीप यादव की तारीफ करते हुए कहा, “कुलदीप ने आकर मैच का अंत किया। इससे मुझे केकेआर (कोलकाता नाइट राइडर्स) की जीत की यादें ताजा हो गईं।”

मैच के पैटर्न पर वरुण ने कहा, “अगर आप ट्रेंड देखें, तो पहले दस ओवरों में बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उसके बाद, हम जानते हैं कि अगर हम सही जगह पर गेंदबाजी करें, तो हम उन्हें रोक सकते हैं।” उन्होंने भी सपोर्ट स्टाफ को श्रेय देते हुए कहा, “मैं हरि का जिक्र करना चाहता हूँ, उन्होंने टीम के लिए काफी अच्छा काम किया है।”

CG ki Baat