CG News/बलरामपुर जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। चलगली थाना क्षेत्र के अलका गांव में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आधी रात पहुंचा, लेकिन वहां सरपंच और परिजनों ने उसे पकड़कर बांध दिया और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा।
CG News/इतना ही नहीं, युवक को बचाने आई लड़की को भी सरपंच ने डंडों से पीटा। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, युवक और सरपंच की भतीजी के बीच अफेयर चल रहा था। शनिवार देर रात युवक लड़की से मिलने उसके घर पहुंचा। इसी दौरान परिजनों और गांव वालों ने उसे पकड़ लिया। उसके हाथ बांध दिए गए और सरपंच ललन सिंह धुर्वे ने लाठियों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक को बार-बार डंडे से मारा जा रहा है।
मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों तक वीडियो पहुंचने के बाद मामले में कार्रवाई शुरू हुई है।
चलगली थाना प्रभारी बृजलाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में लिया गया है और युवक को FIR दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। उसके बयान के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।
