
Cg news: कबड्डी मैच के दौरान बड़ा हादसा, करंट लगने से 3 खिलाड़ियों की मौत
cg news।छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां करंट लगने से 3 कबड्डी खिलाड़ियों की मौत हो गई।
यह घटना शनिवार (20 सितंबर) की रात विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम रावसवाही में हुई, जब एक कबड्डी मैच चल रहा था।
जानकारी के अनुसार, गांव में नाइट कबड्डी मैच का आयोजन किया गया था। मैच के मैदान में एक टेंट लगाया गया था, जो 11 केवी की बिजली लाइन के ठीक नीचे था।
मैच के दौरान अचानक तेज आंधी-तूफान आ गया। हवा के तेज झोंकों से टेंट उड़कर बिजली के तार से टकरा गया। इसी टेंट के संपर्क में आने से खिलाड़ी करंट की चपेट में आ गए।
हादसे में कुल 6 लोग घायल हुए थे, जिनमें से 3 की मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को तुरंत विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती ने बताया कि 3 अन्य घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है और उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया गया है।