India News

Cg weather update: छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन तक बारिश का अनुमान, आज इन 10 जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट

Cg weather update।छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई का समय आ गया है, लेकिन अगले 4 दिनों तक राज्य में हल्की बारिश और मानसूनी गतिविधियां जारी रहेंगी।

Cg weather update।पिछले 24 घंटों में भले ही ज्यादा बारिश नहीं हुई, लेकिन शनिवार को गरियाबंद जिले में तेज आंधी और तूफान देखने को मिला, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई।

मौसम विभाग ने आज, रविवार को प्रदेश के 10 जिलों में आंधी-तूफान, बिजली चमकने और बादल गरजने का अलर्ट जारी किया है।

इन जिलों में महासमुंद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, और सुकमा शामिल हैं। राजधानी रायपुर में भी आज तेज धूप के साथ उमस रहेगी, लेकिन बीच-बीच में हल्की बारिश की फुहारें भी पड़ सकती हैं

पूरे प्रदेश में अब तक 1061.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, जिलों के बीच बारिश का वितरण असमान रहा है।

मिली जानकारी अनुसार सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर जिले में अब तक 1472.9 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 55% ज्यादा है।

 वही कम सबसे कम बारिश बेमेतरा जिले में सामान्य से 51% कम, यानी केवल 491.6 मिमी पानी बरसा है।

बस्तर, राजनांदगांव और रायगढ़ जैसे जिलों में बारिश की स्थिति सामान्य के आसपास रही है।

Shri Mi

पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
Back to top button
cgwall